एंटरटेनमेंट

Yoyo Honey Singh और Badshah के बीच झगड़ा क्यों हुआ था? आज पता चल गया

Yoyo Honey Singh और Badshah के बीच झगड़ा क्यों हुआ था? आज पता चल गया
x
Why Mafia Mundeer Got Broken: हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई क्यों हुई, माफिया मुंडीर क्यों टूटा ?सब पता चल गया

हनी सिंह और बादशाह के झगड़े का कारण: एक जमाना था जब हर कोई Yoyo Honey Singh और Badshah के गानों का दीवाना था. दोनों के बीच सब चंगा था लेकिन हनी सिंह के साथ एक पंगा था. यारों का साथ छूटने लगा तो Mafia Mundeer टूटने लगा, फिर हुई ऐसी लड़ाई के दोबारा एक ना हो पाए दोनों भाई. अरे ये तो रैप बन गया!

खैर आप इन लाइंस से समझ ही गए होंगे कि हम हनी सिंह और बादशाह के बीच की दोस्ती और दुश्मनी को लेकर बात कर रहे हैं. दोनों रैपर्स के फैंस भी सालों से इसी झगडे को लेकर आपस में झगड़ते हैं. लेकिन आजतक किसी को मालूम नहीं था कि आखिर योयो हनी सिंह और बादशाह के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था?

कुछ दिन पहले बादशाह राज शमानी के पॉडकास्ट Figuring Out में पहुंचे थे. जहां उन्होंने हनी सिंह से हुए झगडे और रैपर-सिंगर का ग्रुप Mafia Mundeer के टूटने पर खुलकर बात कही

हनी सिंह और बादशाह के बीच लड़ाई क्यों हुई

बादशाह ने कहा- "Mafia Mundeer एक सोच थी. जिसमें एक तरह के विचारों वाले लोग साथ में काम करते थे. इसमें सिर्फ मैं और हनी थे. 2009 में मेरे और हनी के बीच में ब्रेक आ गया. मैं एक जॉब कर रहा था और बहुत डरा हुआ था. हनी भी मेरी पहुंच से बाहर चले गए थे. जब मैंने उन्हें कॉल्स किए, तो उन्होंने नहीं उठाए. उसके बाद जब तक हम माफिया मुंडीर में रहे, हम नहीं मिले. अगर हम मिले होते, तो शायद आज चीज़ें अलग होतीं."

"हमने गाने बनाए, वो रिलीज़ नहीं हुए.Honey Singh अपने करियर पर कॉन्सेंट्रेट कर रहे थे. मैं 2006 से Mafia Mundeer से जुड़ा हुआ था. 2009 तक मेरे माता-पिता मेरे बारे में परेशान होने लगे थे. 2011 में हनी के साथ मेरा पहला गाना 'गेट अप जवानी' बाहर आया."

"हमने हनी से कहा कि हम भी गाने बना रहे हैं. हमें भी कंसिडर करिए. हम सबकुछ छोड़कर यहां आए हैं. इसलिए आपको सेल्फिश नहीं होना चाहिए. एक तरफ आप हमें भाई बुलाते हो. दूसरी तरफ आप हमारे संघर्ष पर ध्यान तक नहीं देते हो. उन्होंने हमसे कोरे पन्ने साइन करवाए. उन कॉन्ट्रैक्ट्स का क्या? वो बहुत मुश्किल दौर था."

बादशाह ने कहा कि वो Mafia Mundeer के मेंबर्स को अपना भाई कहते थे लेकिन सिर्फ अपने काम में फोकस करते थे. जब बादशाह का कोई नाम नहीं था तब हनी सिंह म्यूसिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए थे. लेकिन फेमस होने के बाद उन्होंने अपने मेंबर्स पर ध्यान देना बंद कर दिया था. इस ग्रुप में इक्का, लिल गोलू और रफ्तार भी थे, सभी अच्छे दोस्त थे लेकिन हनी सिंह न धोखा दिया और 2012 में यह ग्रुप टूट गया

Next Story