- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- कौन है 80 से अधिक...
कौन है 80 से अधिक एनकाउंटर करने वाले मुंबई पुलिस के विजय सालस्कर? Mumbai Saga में जिसका रोल इमरान हाशमी ने निभाया था...
विजय सालस्कर (Vijay Salaskar) मुंबई पुलिस के सबसे चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट (Mumbai Police Encounter Specialist) चेहरों में से एक हैं. विजय सालस्कर ने अपने कार्यकाल में 80 से अधिक एनकाउंटर किए हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई मुंबई सागा (Mumbai Saga) फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने सुपर कॉप विजय सालस्कर (Super Cop Vijay Salaskar) का ही रोल प्ले किया था.
80 से अधिक एनकाउंटर
अपने पुलिस सर्विस में 1983 से 2008 के विजय सालस्कर ने 80 से अधिक एनकाउंटर किए हैं. जिसमें अधिकाँश मुंबई के डॉन अरुण गवली के गुर्गे थें. 1957 में जन्मे विजय सालस्कर की मौत मुंबई हमले के दौरान आतंकी कसाब के हांथों 2008 में हो गई थी. कहा जाता है अगर उनके पास उनकी पिस्टल होती तो शायद वे शहीद नहीं होते. उनपर गुटका कंपनी और बड़े-बड़े बिजनेसमैनों से सांठगांठ के आरोप लगे थें. इस वजह से उनकी सरकारी पिस्टल उनसे वापस ले ली गई थी.
विजय सालस्कर 1983 में एक सब इंस्पेक्टर के रूप में बॉम्बे पुलिस (अब मुंबई पुलिस) में शामिल हुए. इंडिया टुडे ने बताया कि सालस्कर की पहली घातक मुठभेड़ उनकी नियुक्ति के पहले वर्ष के दौरान हुई, जब उन्होंने राजा शहाबुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसे पुलिस को कई मामलों में तलाश थी.
सालस्कर को कथित तौर पर गुटखा-अंडरवर्ल्ड नेक्सस के बारे में काफी जानकारी थी. उन्हें अपराध शाखा में जोड़ दिया गया, जहां उन्होंने जबरन वसूली विरोधी सेल का नेतृत्व किया था. 1983 बैच के सालस्कर ने अपनी 24 साल की सेवा में कई अपराधियों को खत्म कर दिया था. सालस्कर की पत्नी ने 26 जनवरी 2009 को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से अशोक चक्र (Ashok Chakra) प्राप्त किया.