- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- कौन है एक्ट्रेस...
कौन है एक्ट्रेस निहारिका तिवारी जिन्हे अब जान से मारने की धमकी मिल रही है, Niharika Tiwari ने ऐसा क्या कह दिया?
Why Niharika Tiwari Getting Death Threats: एमटीवी में आने वाले शो रोडीज़ की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस निहारिका तिवारी (Niharika Tiwari) को जान से मारने की धमकी मिल रही है. निहारिका का गला उसी तरीके से काटने की धमकी मिल रही है जैसे उदयपुर में जिहादियों ने कन्हैयालाल की हत्या की थी. ऐक्ट्रेस ने शिकायत लिखवाई है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ लोगों ने उन्हें जान से मारने और कन्हैयालाल की तरह गला काट देने की धमकी दे रहे हैं.
एक्ट्रेस निहारिका तिवारी को जान से मारने की धमकी क्यों मिल रही
Why is actress Niharika Tiwari getting death threats: निहारिका तिवारी ने उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या का विरोध किया था। इसी लिए जिहादी मानसिकता वाले अब उनका गला काटने की धमकी दे रहे हैं. ना तो निहारिका ने पैग़म्बर मुहम्मद को लेकर कुछ कहा और ना ही किसी मजहब के बारे में कोई बात कही. उन्होंने सिर्फ उदयपुर में हुई इस्लामिक आतंकी घटना का विरोध किया। मतलब कट्टरपंथियों को ये बात रास नहीं आई और अब उनके निशाने में निहारिका तिवारी भी हैं.
कौन है निहारिका तिवारी
Who Is Niharika Tiwari: निहारिका तिवारी पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनमे फेम तब मिली थी जब वो MTV Rowdies में एस अ कंटेस्टेंट बनकर आई थीं. एक्ट्रेस छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से ताल्लुख रखती हैं. निहारिका ने उदयपुर में हुई घटना का सोशल मिडिया में विरोध किया तो उनका गला काटने के लिए भी कट्टरपंथी तैयार हो गए.
निहारिका तिवारी ने क्या बोला
निहारिका तिवारी ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि- "हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते। यह कभी सुनने को नहीं मिला किसी हिन्दू ने शिवजी के लिए किसी का मर्डर कर दिया है. शिवलिंग का मजाक उड़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा"
निहारिका के इतना कहने पर ही मुस्लिम यूजर्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी. भिलाई के एक यूजर ने लिखा "तेरा काम भी हो गया! अब तू उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दे, अब तेरी बारी है. तो किसी ने लिखा तेरा भी गला कटेगा जैसे उदयपुर में कन्हैयालाल का कटा है, तो किसी ने लिखा अब तू भी नहीं बचेगी। लेकिन निहारिका ने कट्टरपंथियों से कहा मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं.
नूपुर शर्मा का साथ देने के लिए जैसे कन्हैयालाल को मारा गया वैसे ही महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट की हत्या हुई है. अमरावती हत्याकांड का पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें