एंटरटेनमेंट

जब सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को लेकर कह दिया था कि वो मेरे पापा की...गुस्से से लाल ऐश्वर्या ने दिया था यह जवाब

जब सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को लेकर कह दिया था कि वो मेरे पापा की...गुस्से से लाल ऐश्वर्या ने दिया था यह जवाब
x
जब सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को लेकर कह दिया था कि वो मेरे पापा की...गुस्से से लाल ऐश्वर्या ने दिया था यह जवाब..मुम्बई। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अब फिल्मों में भले ही कम नजर आती हैं। लेकिन बाॅलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood industry) में एक समय उनकी खूबसूरती एवं अभिनय का डंका बजता था। हर छोटा-बड़ा स्टार ऐश्वर्या राय के साथ काम करना चाहता था। ऐश्वर्या की पाॅपुलरटी आज भी कम नहीं हैं। वह जब भी किसी रियलिटी शो में नजर आती हैं तो फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब दिखते हैं।

जब सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को लेकर कह दिया था कि वो मेरे पापा की...गुस्से से लाल ऐश्वर्या ने दिया था यह जवाब

मुम्बई (Bollywood News In Hindi) : ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अब फिल्मों में भले ही कम नजर आती हैं। लेकिन बाॅलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood industry) में एक समय उनकी खूबसूरती एवं अभिनय का डंका बजता था। हर छोटा-बड़ा स्टार ऐश्वर्या राय के साथ काम करना चाहता था। ऐश्वर्या की पाॅपुलरटी आज भी कम नहीं हैं। वह जब भी किसी रियलिटी शो में नजर आती हैं तो फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब दिखते हैं।

ऐश्वर्या देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पाॅपुलर हैं। उनके दीवानें दुनियाभर में हैं। लेकिन वह कई बार ट्रोलर के निशाने पर भी रही। कई ऐसे मौके सामने आए जब ऐश्वर्या राय को बाॅलीवुड सेलीब्रिटी भी ट्रोल करते हुए नजर आए हैं। ऐसे ही एक समय बाॅलीवुड स्टारकिड्स सोनम कपूर भी अपने बयानों से ऐश्वर्या को ट्रोल कर दिया था। जिससे ऐश्वर्या गुस्से में लाल हो गई थी।

दरअसल हुआ यूं कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की गिनती नए जमाने की अभिनेत्रियों में की जाती हैं। जबकि ऐश्वर्या को 90 की दशक की अभिनेत्री माना जाता हैं। ऐश्वर्या ने अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया हैं। फैंस नहीं भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया। शायद इसी वजह से एक इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को अंटी कह दिया था। जब यह बात ऐश्वर्या के कानों तक पहुंची। तो वह भड़क गई। वह गुस्से से लाल सोनम कपूर के इस बयान को बेहद ही शर्मनाक बताया था।

सोनम ने दी सफाई

जब सोनम का यह बयान सुर्खियों में आया तो एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला जा रहा हैं। वह किसी को नीचा दिखाने के उद्देश्य से इस तरह के वर्ड यूज नहीं की। सोनम ने मतलब समझाते हुए कहा कि ऐश्वर्या अपने पापा की को-स्टार रह चुकी हैं। उन्होंने पापा अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसलिए मैंने उन्हें पापा की को-एक्ट्रेस मानते हुए अंटी कहा था। सोनम के इस बयान से ऐश्वर्या के फैंस खासा नाराज हुए थे और सोनम को जमकर ट्रोल भी किया था।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या किसी बाॅलीवुड सेलीब्रिटी (Bollywood Celebrity) द्वारा ट्रोल की गई हो। कई ऐसे भी मौके रहे हैं जब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एवं शाहरूख खान (Shahrukh Khan) जैसे स्टार ऐश्वर्या को लेकर गलत बयान दे चुके हैं। बाद में इन सितारों ने अपने बयान को वापिस लेते हुए सफाई भी दी थी।

Poonam Dhillon ने पहली फिल्म में स्वीमसूट पहन मचा दिया था तहलका, पति को सबक सिखाने किया था यह काम

Next Story