
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- जब Archana Puran Singh...
जब Archana Puran Singh ने की थी बोल्डनेस की सारी हदे पार, Sunny Deol के साथ की थी जबर्दस्त किस

When Archana Puran Singh crossed all limits of boldness, she had a wonderful kiss with Sunny Deol
Archana Puran Singh had crossed limits with Sunny Deol : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है. सनी ने करियर के शुरूआती दौर पर कई हिट फिल्मे दी थी. लेकिन बीच में ब्रेक लेने के काऱण उनका करियर चौपट हो गया था. हालांकि सनी ने 2010 के बाद कई फिल्मे की लेकिन सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस में पिट गई. आज हम आपको एक किस्सा बताने जा रहे है जिसमे सनी देओल (Sunny Deol) और अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी थी.
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में आती थी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्सर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में जज के तौर में ठहाके लगाते देखा जाता था. बता दे की अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का करियर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रहा लेकिन बॉलीवुड में इन्होने एक अलग पहचान जरूर बनाई.
बोल्ड सीन देकर आई चर्चे में
बता दे की अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने सनी देओल (Sunny Deol) के साथ 1990 में आई फिल्म 'आग का गोला' में बोल्ड सीन और लिपकिस सीन देकर हड़कंप मचा दिया था. बता दे की ये फिल्म ज्यादा तो नहीं चली थी लेकिन अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को बोल्ड एक्ट्रेस की उपाधि जरूर मिल गई थी.
खुद पर रखती है भरोसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) एक ऐसी महिला है जो खुद पर डिपेंड है. अक्सर इन्हे कॉमेडी शो में ठहाके मारते हुए देखा जाता है. सनी के साथ दिया गया किस सीन काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को कई फिल्मो का ऑफर मिला था.