एंटरटेनमेंट

जब कपड़े संभालने में नाकाम दिखी Anushka Sharma, दिख गया सब कुछ

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
14 Oct 2021 1:43 PM
Updated: 14 Oct 2021 1:51 PM
जब कपड़े संभालने में नाकाम दिखी Anushka Sharma, दिख गया सब कुछ
x

अनुष्का_शर्मा 

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushaka Sharma) महान क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी है.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushak Sharma) महान क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी है. अनुष्का बॉलीवुड में अपनी धाक जमाये हुए बैठी हुई है. शादी के बाद भी अनुष्का शर्मा के करियर का ग्रोथ तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे है की अनुष्का शर्मा को जब कई बार उप्स मूमेंट का शिकार होना पड़ा था.

कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ अपने डिजायन किये हुए कपडे की वजह से शर्मिंदा हो जाती है. लाइटलाइम में होने के कारण अनुष्का के पास कई कैमरों की नजर रहती है. ऐसी में खुद को संभाल पाना बहुत मुश्किल होता है.


अनुष्का शर्मा के साथ कई दफा ऐसा हुआ है. की उन्होंने अपने कपड़ो को संभल कर नहीं रखा है. और कैमरे की शिकार बन गई है. वैसे विराट के साथ शादी के बाद वो खुद को सँभालने लगी है.


बाकी कुछ हद तक तो इसमें जिम्मेदारी मॉडर्न जमाने की भी है जो बॉलीवुड को इस तरफ ले जा रहा है जहाँ पर ये सब मोमेंट्स होना काफी हद तक कॉमन हो चले है और इसे कोई बड़ी बात तो माना ही नही जाता है जो कि ठीक भी है अगर करियर के लिहाज से देखा जाए.

Next Story