एंटरटेनमेंट

जब अक्षय की सास डिम्पल कपाड़िया ने अमिताभ को किया था परेशान, नहीं छोड़ा था कोई रास्ता, अमिताभ रोते रहे, फिर..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:10 PM IST
जब अक्षय की सास डिम्पल कपाड़िया ने अमिताभ को किया था परेशान, नहीं छोड़ा था कोई रास्ता, अमिताभ रोते रहे, फिर..
x
जब अक्षय की सास डिम्पल कपाड़िया ने अमिताभ को किया था परेशान, नहीं छोड़ा था कोई रास्ता, अमिताभ रोते रहे, फिर..बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने

जब अक्षय की सास डिम्पल कपाड़िया ने अमिताभ को किया था परेशान, नहीं छोड़ा था कोई रास्ता, अमिताभ रोते रहे, फिर..

बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज भले ही अमीरों की लिस्ट में टॉप टेन में है लेकिन एक दिन ऐसा भी था कि वह शिखर में पहुंचकर नीचे गिरकर भारी कर्ज में डूब गए थे। आज हम आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार की सास डिम्पल कपाड़िया ने अमिताभ बच्चन को कैसे परेशान किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने कारपोरेशन लिमिटेड की शुरुआत की थी हालांकि इनकी यह कंपनी पूरी तरह से घाटे में चली गई। घाटे से उबरने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म मृत्युदाता बनाई जो कि बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई। उस वक्त अमिताभ कर्ज में इस कदर डूब गए कि घर के बाहर कर्जदार ओं की लाइन लग गई और धीरे-धीरे अमिताभ को परेशान करना शुरू कर दिया गया।

करीना कपूर के होंठो में दिखा सूजन, मच गया हड़कंप, खबर दंग रह जाएंगे आप…

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा अमिताभ की मुसीबत बढ़ी जब अक्षय कुमार की सास डिंपल ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि फिल्म मृत्युदाता में अमिताभ बच्चन ने डिंपल कपाड़िया को प्रोड्यूस किया था जिसके बाद उनकी कंपनी के घाटे होते हुए उन्होंने डिंपल को समय से पैसा नहीं दिया जिससे डिंपल उन्हें परेशान करने लगी ।

जब अक्षय की सास डिम्पल कपाड़िया ने अमिताभ को किया था परेशान, नहीं छोड़ा था कोई रास्ता, अमिताभ रोते रहे, फिर..

आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं अमिताभ को डिंपल समझने की बजाय परेशान करना शुरू कर दिया यहां तक की कई बार फोन कर अमिता को परेशान किया और अपने सेकेट्री को अमिताभ के घर भेज पैसा वसूलने के लिए कहा गया।

पैसों की आर्थिक तंगी चलते रहने के बाद भी अमिताभ ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करते रहे और आखिरकार उनका बुरा दौर चला गया और धीरे-धीरे बॉलीवुड में अमीरों की लिस्ट में आने लगे लेकिन डिंपल के द्वारा किया गया इस रवैया को आज तक वह नहीं भूल पाए हैं।

कार्तिक आर्यन की हिरोइन का 10 रातों तक रहा बुरा हाल, वजह जान रह जाएंगे हैरान

आमीर खान की बेटी इरा ने बिकनी तस्वीर से सोशल मीडिया में लगाई आग, फैंस लिखा कयामत…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story