एंटरटेनमेंट

जब आमिर खान ने कहा शाहरूख चाट रहा मेरा तलवा, मैं उसको… फिर ऐसे मचा था बवाल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:10 PM IST
जब आमिर खान ने कहा शाहरूख चाट रहा मेरा तलवा, मैं उसको… फिर ऐसे मचा था बवाल
x
आमिर खान बाॅलीवुड के सुपरस्टार हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की हैं। आमिर की यह फिल्म कब

जब आमिर खान ने कहा शाहरूख चाट रहा मेरा तलवा, मैं उसको… फिर ऐसे मचा था बवाल

आमिर खान बाॅलीवुड के सुपरस्टार हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की हैं। आमिर की यह फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं। आमिर खान, शाहरूख खान, सलमान खान आपस में तीनों ही बड़े अच्छे दोस्त हैं। लेकिन एक बार शाहरूख का नाम लेने के चलते उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। दरअसल यह बात काफी पुरानी हैं।

जब आमिर ने अपने ब्लाॅग में लिखा कि शाहरूख मेरे तलवे चाट रहा है। मैं उसको बिस्किट खिला रहा हूं। आगे आमिर ने लिखा था कि आप किसी नतीजे पर पहुंचे इससे पहले मैं आपको बता दूं कि मेरे कुत्ते का नाम शाहरूख हैं। जिसका नाम कुत्ते के ही केयरटेकर ने रखा। जब आमिर खान का इस तरह का बयान सामने आया था तो जमकर बवाल मचा था। आमिर के इस बयान को सोशल मीडिया यूजर ने बाॅलीवुड के किंग खान से जोड़ने लगे थे।

सोनम कपूर ने किया था रणवीर कपूर पर अश्लील कमेंट, कहा वो सेक्सी नहीं बल्कि वो अपनी मां…

लेकिन आमिर ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उनका यह बयान किसी और से न जोड़ा जाए। उनका सिर्फ और सिर्फ इशारा अपने कुत्ते को लेकर था। आमिर ने भले ही अपना यह बयान अपने कुत्ते को लेकर दिया था, लेकिन जब तक सोशल मीडिया यूजर उनकी बातों को समझ पाते तब तक वह आमिर को ट्रोल कर चुके थे। सोशल मीडिया यूजर ने आमिर को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।

बाॅलीवुड पर कोरोना का साया, कई हीरों-हिरोइन इसकी चपेट में, कइयों ने गंवाई जान

हालांकि जब आमिर ने इस बात को स्पष्ट किया तो कई यूजरों ने अपने कमेंट पर अफसोस जाहिर किया, तो कई इस नाम को लेकर भी आपत्ति जताते हुए नजर आए। बता दें कि आखिर खान अपने को-स्टार के साथ प्रैंक करने के लिए भी जाने जाते हैं। इस कोरोना काल में उनके कई किस्से सुर्खियों में रहे। जिसमें उन्होंने जूही एवं माधुरी के साथ प्रैंक का किस्सा शामिल हैं।

नोरा फतेही को मिला जिंदगी का हमसफर, करने जा रही शादी, खबर पढ़ हो जाएंगे शाॅक्ड

जब अपने ही सवालों जवाब अक्षय कुमार से सुन इस अभिनेत्री को उतारने पड़े थे कपड़े, देखें तस्वीरें

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story