- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- जब एक व्यक्ति ने...
जब एक व्यक्ति ने शाहरुख़ खान से कहा मुझे अपना 'मन्नत' बेच दो, इसके बाद जो शाहरुख ने जवाब दिया सब सुनकर रह गए दंग...
जब एक व्यक्ति ने शाहरुख खान से कहा मुझे अपना ‘मन्नत‘ बेंच दो, इसके बाद शाहरुख ने जो जवाब दिया सब सुनकर रह गए दंग…
शाहरुख़ खान इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वह पिछले दो सालों से एक भी फिल्म में नहीं नजर आए। हालांकि समय-समय पर उनके फिल्में साइन करने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन एक समय बाद फिर गायब हो जाती है। अब किंग खान के फैंस यह जानने के लिए बेहद बेताब है कि आखिर किंग खान कब नई फिल्म में नजर आएंगे। आज हम आपको बताते है की जब एक व्यक्ति ने शाहरुख से 'मन्नत' खरीदने की बात की तो शाहरुख ने जो जवाब दिया वो सुनकर आप चौक जाएंगे।
बीते दिनों किंग खान ने ट्वीट पर एक ट्रेंड चलाया, जिसका नाम था #ASkSRK। इस दौरान उनके ढेर सारे फैंस ने उनसे जुड़े कई सवाल किए। कईयों ने उनकी अगली फिल्म को लेकर बात की, तो कई लोगों ने उनके बच्चों के बारे में जानना चाहा। तो एक फैंस ने उनसे मन्नत ही खरीदने की बात पूछ डाली। वसीम नाम के फैंस ने पूछा ‘ भाई मन्नत बेंचने वाले हो क्या।
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
तो शहरूख खान ने जो जवाब दिया वह सुनकर आप भी दंग रह जाएंगें। शहरूख खान ने लिखा कि ‘भाई मन्नत बिकती नहीं, सिर झुकाकर मांगी जाती है… याद रखोंगे तो लाइफ में कुछ पा सकोंगे। बता दें कि शहरूख ने फैंस को जिस तरह से जवाब जवाब दिया वह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इसी तरह शहरूख से ढेर सारे फैंस ने उनसे सवाल किए।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लवीना ने कहा फिल्म ‘खामोशियाँ’ में बोल्ड सीन करने के लिए Sapna Pabbi ने भारी मात्रा में ड्रग्स लिया था और महेश भट्ट उन्हें…
एक फैंस ने पूछा कि ‘सर आपको सुहाना, आर्यन एवं अबराम डैडी या डैड क्या कहकर पुकारते हैं। तो शहरूख ने जवाब दिया पापा। इसी तरह एक अन्य फैंस ने पूछा कि मेरी उम्र अभी 50 साल बची है। तब तक आप न्यू फिल्म की एनाउंसमेंट कर दोगें कि नहीं। तो शहरूख कहते है कि मुझे फिल्म करते-करते पचास साल हो गए हैं। आगे भी मैं फिल्म करता रहूंगा तुम देखते रहना मेरे दोस्त।
Bhai Mannat bikti nahi sar jhuka kar maangi jaati hai....yaad rakhoge toh life mein kuch paa sakogay. https://t.co/dh3gJTVnOu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
बता दें कि शहरूख खान की आखिरी फिल्म थी जीरो। जो की पूरी तरह से फ्लाफ साबित हुई थी। जिसके बाद से शहरूख खान अब तक कोई भी फिल्म लेकर नहीं आए हैं। जिसे लेकर माना जा रहा है कि शहरूख इस बार एक शानदार स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। क्योंकि वह इस बार कोई गलती नहीं करना चाहते हैं। वह चाहते है कि उन्हें कोई ऐसी फिल्म मिले जो पूरी तरह से हिट हो।
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like