- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बाॅलीवुड की इन...
बाॅलीवुड की इन एक्ट्रेसों का असल जिंदगी में हो चुका है भूतों से सामना
मुम्बई। भूत-प्रेत से रिलेटेड बाॅलीवुड में अब तक ढेर सारी फिल्में बन चुकी हैं। इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। कमाई के मामले में भी ये फिल्में शानदार रही। लेकिन इन फिल्मों को रात में अकेले देखना संभव नहीं है। हालांकि फिल्मों में दिखाए जाने वाले भूत-प्रेत सब सिनेमेटोग्राफी एवं अभिनेताओं की एक्टिंग का कमाल होता हैं। लेकिन बाॅलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने असल जिंदगी में भूत एवं प्रेत आत्मा होने का एहसास किया है। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सनी लियोन एवं बिपासा बसु हैं।
बिपासा बसु
बिपासा बसु (Bipasha Basu) ढेर सारी हाॅटेड फिल्मों में नजर आई। इन फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को जमकर डराया है। लेकिन असल जिंदगी में जब उन्हें भूत होने का एहसास हुआ तो वह सख्ते आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिपासा जब फिल्म राज की शूटिंग कर रही थी। उस दरम्यान वह एक होटल में रूकी हुई थी। होटल में आधी रात उन्होंने अजीबो-गरीब चीजें देखी। कहा जाता है कि वह होटल भी एक हान्टेड था।
सनी लियोन
सनी लियोन (Sunny Leone) इंडस्ट्री की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस है। वह अपने हुस्न के जादू से सबको सहज ही दीवाना बना लेती हैं। सनी अब तक जितनी भी फिल्में में की है सभी में उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला है। असल जिंदगी में सनी लियोन को भी भूतों का एहसास हो चुका हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार वह राजस्थान में फिल्म की शूटिंग करने पहुंची थी। जहां वह एक होटल में रूकी हुई थी। आधी रात होते ही उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें किसी ने पकड़ा हुआ है। एक-दो बार तो वह चुप रहीं, लेकिन जब तीसरी बार ऐसा हुआ तो वह जोर से चिल्लाने लगी।