एंटरटेनमेंट

Mallika Sherawat का बड़ा खुलासा, मुझे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कहते थे हॉट सीन करो, कपड़े कम पहनो, फिर मैंने ये किया..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
Mallika Sherawat का बड़ा खुलासा, मुझे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कहते थे हॉट सीन करो, कपड़े कम पहनो, फिर मैंने ये किया..
x
Mallika Sherawat का बड़ा खुलासा, मुझे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कहते थे हॉट सीन करो, कपड़े कम पहनो, फिर मैंने ये किया..अपने हॉटनेस से

Mallika Sherawat का बड़ा खुलासा, मुझे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कहते थे हॉट सीन करो, कपड़े कम पहनो, फिर मैंने ये किया..

अपने हॉटनेस से सबको दीवाना बनाने वाली Mallika Sherawat ने कहा Bollywood अच्छी जगह नहीं है उन्होंने एक के बाद एक जबरजस्त फिल्म दी जो ख्वाहिश और मर्डर की कामयाबी के बाद मल्लिका को एक के बाद एक कई अच्छी फिल्में मिलीं. 'शादी के साइड एफेक्ट', 'वेलकम' और 'डबल धमाल' के बाद अचानक एक दिन मल्लिका ने एनांउस किया कि अब वह बॉलीवुड को बॉय बॉय बोल कर हॉलीवुड में काम करने जाएंगी. एक इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया की प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उनसे हॉट सीन करेंगी, कपड़े कम पहनेंगी, या उनके डिमांड पूरी करेंगी. इस तरह की पेशकश रखते थे जिससे मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया।

5 साल बाद Sushmita Sen ने की बॉलीवुड में वापसी, पढ़िए पूरी खबर

पूर्व मिस यूनिवर्स और ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन जल्द ही एक्टिंग की दुनिया मे वापसी करने वाली है। उनकी वेब सीरीज “आर्या” का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। सीरीज में Sushmita Sen तीन बच्चों की मां और बिजनसमैन की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस सीरीज का डायरेक्शन राम माधवानी ने किया है। इसमें चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, एलेक्स ओनेल, नमित दास और मनीष चौधरी भी अहम किरदार में नजर आयेंगे। आर्या सीरीज के डायरेक्टर और राइटर राम माधवानी हैं। सुष्मिता ने सीरीज में आर्या सरीन नाम की महिला का किरदार निभाया है जिसके पति (चंद्रचूड़ सिंह) की हत्या कर दी जाती है। यह डच सीरीज पेनोजा की रीमेक है। सीरीज 19 जून से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होनी शुरू हो गई है। इस बात से खुश उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक वीडियो शेयर किया है।

SALMAN KHAN से लड़ाई के बाद इन्होने भी खाई थी नीद की गोली, फिर हुआ था ये…

Sushant Singh Case: Sonu Nigam का बड़ा खुलासा, कहा सलमान ने उन्हें बहुत परेशान किया..

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में सलमान खान को लेकर सिंगर सोनू निगम ने भी बड़ा खुलासा किया है। सोनू का कहना है कि ‘म्यूजिक इंडस्ट्री से भी जल्द आत्महत्या की खबरें आ सकती हैं।’ उन्होंने इस मामले में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। इस वीडियो में सोनू ने ‘ Sushant Singh राजपूत के सुसाइड और गलवान घाटी में शहीद जवानों पर शोक व्यक्त किया। साथ’ ही उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ भी इशारा किया। सोनू ने वीडियो में बताया कि ‘माफिया फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी है। जो यह बताता है कि कौन क्या गाना गाएगा और कौन इंडस्ट्री से बाहर जाएगा।’

एकता कपूर ने फौजियों से मांगी थी माफ़ी, अब सुशांत को लेकर इस निर्देशक ने लगाया बड़ा आरोप

वीडियो में सोनू ने बताया कि ‘म्यूजिक इंडस्ट्री को दो लोग चला रहे हैं। जिनके हाथों में ताकत है वह यह बतातें हैं कि कौन-सा गाना गाएगा। सोनू ने कहा कि ‘वह उस दुनिया को छोड़कर बाहर आ गए और उन्होंने 15 सालों से उनके साथ कोई काम नहीं किया। लेकिन उन्होंने कई नए सिंगर्स और कंपोजर को रोते हुए देखा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनमें से भी कोई ऐसा कदम उठा लेता है तो उन पर प्रश्न उठने लगेंगे।’ वीडियो में सोनू सूद ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सलमान ने उन्हें उनके गानों से भी बाहर निकलवा दिया था।
यही नहीं मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ( Arijit Singh ) के साथ भी उन्होंने ऐसा किया है। सोनू ने बताया कि ‘उन्होंने कई गाने गाए हैं।,जो अभी तर रिलीज़ नही हुए हैं। सोनू ने कहा कि वह लोग उन्हें खुद बुलाते हैं काम करने के लिए फिर उनसे गाने रिकॉर्ड करवाते हैं और फिर उन्हें बाहर निकाल कर उनके ही गानों को वापस डब करवाते हैं। उन्होंने कहा कि वह 19989 से गाना गा रहे हैं। उनके साथ ऐसा हो सकता है तो नए लोगों के साथ क्या हो रहा होगा।’

Anushka Sharma की ये Horror वेब सीरीज मचाएगी तबाही, पढ़िए

सोनू ने वीडियो में कहा कि ‘एक ही गाने को नौ लोगों गाते हैं। सोनू ने कहा कि मानवता की ओर ध्यान दें। थोड़ा सा दयालु बन जाएं। वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि जो चीज़े हो रही है वह पूरी तरह से गलत है। अगर दो ही लोग बताएंगे की संगीत कैसे होना चाहिए तो संगीत बनाने का दायरा कम होने लगेगा और म्यूजिक इंडस्ट्री में से भी कोई सुसाइड कर लेगा।’ सोनू का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं सलमान खान के खिलाफ आवाज़े भी उठने लगी है।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story