एंटरटेनमेंट

Aishwarya Rai की वजह से टूट गया था इस एक्ट्रेस का दिल, मुम्बई आई थी सलमान से रचाने शादी

Manoj Shukla
10 March 2021 9:53 PM IST
Aishwarya Rai की वजह से टूट गया था इस एक्ट्रेस का दिल, मुम्बई आई थी सलमान से रचाने शादी
x
बाॅलीवुड इंडस्ट्री में लव एवं अफेयर के किस्से हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं। ज्यादातर सितारों की लव स्टोरी फिल्मों की शूटिंग के दौरान शुरू हुई हैं। जिनमें से कुछ तो सफल हो गई, लेकिन कुछ सिर्फ कहानी बनकर रह गई। ऐसी ही एक लव स्टोरी सलमान खान एवं सोमी अली की हैं।

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में लव एवं अफेयर के किस्से हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं। ज्यादातर सितारों की लव स्टोरी फिल्मों की शूटिंग के दौरान शुरू हुई हैं। जिनमें से कुछ तो सफल हो गई, लेकिन कुछ सिर्फ कहानी बनकर रह गई। ऐसी ही एक लव स्टोरी सलमान खान एवं सोमी अली की हैं। सोमी अली पाकिस्तान मूल की एक्ट्रेस हैं। जो इंडिया सिर्फ यही ख्वाब लेकर आई थी वह सलमान से शादी करेगी। एक इंटरव्यू के दौरान सोमी अली ने बताया कि वह पहली बार सलमान खान को फिल्म मैंने प्यार किया में देखी।

Aishwarya Rai की वजह से टूट गया था इस एक्ट्रेस का दिल, मुम्बई आई थी सलमान से रचाने शादी

इस फिल्म में वह सलमान को देखते ही दिल दे बैठी। उसी समय उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह शादी करेगी तो सलमान से। वह अपना ख्वाब लेकर पाकिस्तान से इंडिया आ गई। जहां वह माॅडलिंग की और फिर कुछ फिल्मों में काम किया। इस दौरान उनकी सलमान से नजदीकियां बढ़ी। दोनों सितारे एक समय अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे। खबरों की माने तो सोमी अली एवं सलमान खान करीब दो साल तक रिलेशन में रहे। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Aishwarya Rai की वजह से टूट गया था इस एक्ट्रेस का दिल, मुम्बई आई थी सलमान से रचाने शादी

ब्रेकअप की वजह एक इंटरव्यू में सोमी अली ने ऐश्वर्या को ठहराया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोमी अली ने बताया कि जब वह सलमान के साथ रिलेशन में थी तभी संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग शुरू हुई। इस फिल्म में ऐश्वर्या एवं सलमान खान के साथ अन्य सितारे भी थे। यही से सलमान एवं ऐश्वर्या में नजदीकियां बढ़ गई। जिसके कारण उनका ब्रेकअप हो गया। लिहाजा सोमी अली जो ख्वाब लेकर इंडिया आई थी वह उनका अधूरा रह गया।

Aishwarya Rai की वजह से टूट गया था इस एक्ट्रेस का दिल, मुम्बई आई थी सलमान से रचाने शादी

बाद में सोमी अली इंडिया से स्वदेश लौट गई। लेकिन ऐश्वर्या एवं सलमान का भी रिश्ता काफी दिनों तक नहीं चल सका। दोनों अपने अफेयर को लेकर जितना सुर्खियों में रहे। उतनी ही सुर्खियों दोनों सितारे अपने ब्रेकअप के दौरान भी बटोरी।

बाद में ऐश्वर्या सलमान से दूर होने के बाद अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। ऐश्वर्या को अभिषेक से शादी किए हुए लगभग एक लम्बा समय बीच चुका हैं। उनकी एक बेटी है आराध्या। जो अक्सर मां ऐश्वर्या एवं अभिषेक के साथ शादी व पार्टी आदि में नजर आती हैं।

आलिया भट्ट का हुआ कोरोना टेस्ट, निगेटिव आई रिपोर्ट

अनुपम खेर व मां दुलारी ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन, एक्टर ने वीडियो किया शेयर

Chehre फिल्म का नया पोस्टर आया सामने, 11 मार्च को रिलीज होगा टीजर

Next Story