
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- तमन्ना भाटिया और सलमान...
तमन्ना भाटिया और सलमान खान की शादी की तस्वीर वायरल? एक्टर ने 59 साल की उम्र में लिया 7 फेरे...

Salman Khan Tamannaah Bhatia Shadi, Salman Khan Latest News, Salman Khan Ki Shadi, Salman Khan Tamannaah Bhatia, Salman Khan Tamannaah Bhatia Ki Shadi, Salman Khan Tamannaah Bhatia Marriage, Salman Khan Tamannaah Bhatia In Hindi, Tamannaah Salman Khan, Tamannaah Bhatia Ki Shadi: तमन्ना भाटिया और सलमान खान की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिसमे तमन्ना भाटिया और एक्टर सलमान खान शादीशुदा कपडे में नजर आ रहे है. बता दे की सलमान खान 59 साल की उम्र में अब तक कुंवारे है. लेकिन इस तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया में हंगामा सा मच गया है. एक्टर सलमान खान शेरवानी पहने नजर आ रहे है वही एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लहंगे में नजर आ रही है. सलमान खान और तमन्ना भाटिया की ये तस्वीर पूरी तरह से फेक है. इस तस्वीर को फोटोशॉप में एडिट किया गया है.
हाँ, सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, खासकर जब किसी बड़े सेलेब्रिटी की शादी या रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ाई जाती हैं। सलमान खान और तमन्ना भाटिया की यह वायरल तस्वीर भी उसी तरह से एडिट की गई है, जिसे फोटोशॉप या किसी अन्य एडिटिंग टूल की मदद से बनाया गया है।
कैसे पहचानें कि कोई फोटो फेक है?
इमेज की क्वालिटी – ज़ूम करने पर फोटोशॉप के निशान या असमानता दिख सकती है।
लाइटिंग और शेडो – अगर दो लोगों की रोशनी और छाया अलग-अलग दिखे, तो यह एडिटेड हो सकता है।
रिवर्स इमेज सर्च – गूगल इमेज सर्च या टूल्स की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर पहले कहीं और इस्तेमाल हुई है या नहीं।
ऑफिशियल सोर्सेज की जांच – सेलेब्रिटीज़ या उनके करीबी लोगों की ओर से इस बारे में कोई बयान आया है या नहीं, इसकी पुष्टि करनी चाहिए।
नोट: यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान या किसी अन्य सेलिब्रिटी की शादी को लेकर इस तरह की फर्जी तस्वीरें सामने आई हैं। इसलिए, ऐसी वायरल तस्वीरों पर विश्वास करने से पहले उनकी सच्चाई की जांच कर लेना जरूरी है।