- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Taarak Mehta Ka Ooltah...
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Goli: 16 साल बाद कुश शाह ने छोड़ा 'तारक मेहता', ये शख्स बना नया गोली?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Goli, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Ka Naya Goli Kaun Hai: कुश ने अपने इस किरदार को टेलीविजन पर्दे पर करीब 16 साल जीया है। 16 साल बाद कुश शाह ने 'तारक मेहता' को अलविदा कह दिया. कुश के अचानक शो छोड़ने से सभी हैरान है. गोली बीते 16 साल से इस शो से जुड़े थे. लेकिन अचानक शो को छोड़ दिया. इसके पीछे की वजह का भी खुलासा हो गया है.
Taarak mehta ka ooltah chashmah new goli full episode, Taarak mehta ka ooltah chashmah new goli episode, Taarak mehta ka ooltah chashmah new goli full,
तारक मेहता शो' (TMKOC) बीते कई साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के कई कलाकर तो ऐसे हैं जो लोगों के घरों का अब हिस्सा बन चुके हैं. वहीं अब कुश शाह यानी कि आपके प्यारे गोली ने शो छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है. इस मैसेज में उन्होंने अपनी पुरानी यादों को संजोया और नए गोली से भी लोगों की मुलाकात करवाई.
Taarak mehta ka ooltah chashmah new goli full Name, Taarak mehta ka ooltah chashmah new goli cast
इस शो के किसी भी किरदार की बात करें तो लोगों ने हर किसी को भरपूर प्यार दिया है। चाहे वो जेठालाल हो या बबीता जी या फिर भिड़े या पोपटलाल। इस सीरियल में टप्पू सेना का भी अलग अंदाज था और लोगों ने इन बच्चों के ग्रुप को भी काफी पसंद किया।
कुश शाह ने वीडियो मैसेज में कहा- 'जब ये शो शुरू हुआ था, तब मैं बहुत यंग था. आपने मुझे बहुत सारा प्यार दिया है. इस परिवार ने भी मुझे उतना ही प्यार दिया है जितना कि आपने. मैंने यहां बहुत सारी यादें बनाई है. अपना वक्त एन्जॉय किया है. मैंने इस शो पर अपना बचपन बिताया और बहुत यादें बनाई हैं. मिस्टर असित मोदी का इस जर्नी के लिए शुक्रिया कहता हूं. उनके विश्वास ने मुझे गोली में ट्रांसफॉर्म किया.'
Taarak mehta ka ooltah chashmah new goli real name, Taarak mehta ka ooltah chashmah new goli name, Tmkoc new goli name 2024, New goli in tmkoc real name instagram
बताया जा रहा है कि जहां गोली इस शो को बाय-बाय कर रहे हैं वहीं उनकी जगह नए कलाकार की एंट्री होगी। लेकिन मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.