एंटरटेनमेंट

Spider-Man No Way Home Trailer: 'स्पाइडर मैन नो वे होम' का ट्रेलर रिलीज, पहले से ज्यादा होगी शानदार भिड़ंत

Ayush Anand
18 Nov 2021 11:53 AM IST
Spider-Man No Way Home Trailer: स्पाइडर मैन नो वे होम का ट्रेलर रिलीज, पहले से ज्यादा होगी शानदार भिड़ंत
x

Spider Man No Way Home

Spider-Man No Way Home का Trailer हुआ रिलीज.

हॉलीवुड अभिनेता टॉम हॉलैंड की बहुप्रतीक्षित फिल्म "स्पाइडरमैन नो वे होम" के टीज़र के बाद मार्वल यूनिवर्स और स्पाइडरमैन के फैंस के उत्साह का ठिकाना नहीं था। अवेंजर्स फ्रैंचाइजी के बाद एमसीयू की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है स्पाइडर-मैन और टीजर में हुए खुलासों से फैंस ने धीरज खो दिया था।

ट्रेलर का विश्लेषण- ट्रेलर की शुरुआत स्पाइडरमैन के किरदार पीटर से शुरू होती है जिसमें वह बताता है कि कैसे वह स्पाइडरमैन बनने के बाद उसकी जिंदगी से शांति खत्म हो चुकी है और जिसके बाद हम स्पाइडर-मैन को जेंडाया के किरदार (एमजे) को हवा में घुमाते हुए देखते हैं तथा उसके बाद डॉक्टर स्ट्रेंज, पीटर पार्कर को यह बताते हैं कि उनके जादू के कारण मल्टीवर्स से अनचाहे अतिथियों का आगमन हो रहा है।



इसके बाद हम डॉक्टर ऑक्टोपस को स्पाइडरमैन से लड़ते हुए देखते हैं जिसके अंत में स्पाइडरमैन किसी तरह उसे कैद में बंद कर लेता है। इसके बाद हमें विलेन इलेक्ट्रो की दृश्य मिलते हैं और स्पाइडरमैन और डॉक्टर स्ट्रेंज की फाइट सीन भी नजर आती है। सबसे महत्वपूर्ण सीन ट्रेलर के अंत से कुछ पल पहले हमें नजर आता है जिसमे स्पाइडरमैन तीनों सुपर विलेन से लड़ते हुए दिखाता है जिसमें इलेक्ट्रो, सैंडमैन और लिजार्ड को दर्शाया गया है।

फिल्म से पहले कई सींस हो चुके हैं लीक

ट्रेलर के रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर "स्पाइडमैन नो हुए होम" की लीक तस्वीरें और सींस वायरल हो चुकी थी जिसमें तीनों स्पाइडरमैंस यानी कि टॉम हॉलैंड, टोबी मैक्वायर और एंड्रयू गारफील्ड को एक साथ दिखाई दे रहे हैं और बहुत उम्मीद है कि हमे तीनो स्पाइडमैंस इस फिल्म में एक साथ विलेंस से लड़ते दिखेंगे।

फिल्म विशेषज्ञों का कहना है कि यह साल की सबसे बड़ी हिट होगी और एमसीयू की हर फिल्म की तरह यह भी फैंस को सरप्राइस और संतुष्ट करने में सफल होगी आपको बता दें कि "स्पाइडरमैन नो वे होम" 17 दिसंबर को रिलीज होगी।

Next Story