- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- साउथ सुपरस्टार महेश...
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई रमेश का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के बड़े भाई घट्टामनेनी रमेश बाबू (Ghattamaneni Ramesh Babu) का शनिवार की देर रात निधन हो गया है. उनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इस बीच अभिनेता ने एक भावुक सन्देश लिखा है.
लीवर की बीमारी से जूझ रहें थें रमेश बाबू
रमेश बाबू, सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई हैं. 56 वर्षीय रमेश बाबू गरु लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहें थें. उन्होंने शनिवार (8 जनवरी) की देर रात अंतिम सांस ली है.
कोरोना संक्रमित हैं महेश बाबू
साउथ सिने सुपरस्टार महेश बाबू के भाई रमेश बाबू गरु का निधन उस वक़्त हुआ जब अभिनेता कोरोना से संक्रमित होने के चलते आइसोलेशन में हैं. महेश बाबू 3 दिन पहले 6 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस बात की जानकारी महेश ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी.
कोरोना पॉजिटिव होने के दौरान महेश बाबू ने लिखा था, "सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बाद मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है और सभी मेडिकल गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं."
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 9, 2022
महेश बाबू ने शेयर किया इमोशनल मैसेज
साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने भाई रमेश की एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, "आप मेरी प्रेरणा, ताकत, हिम्मत और सब कुछ थे. अब आप नहीं हो, तो मैं आज उस आदमी का आधा भी नहीं रह गया हूं, जो मैं था. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद. अब बस आराम करो. आप हमेशा मेरे 'अन्नया' रहोगे. लव यू फॉरएवर."
रमेश बाबू के निधन की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.