एंटरटेनमेंट

Sooryavanshi box office collection: पहले ही हफ्ते में छा गई सूर्यवंशी, जानिए कैसी रही पहले हफ्ते की कमाई

Sooryavanshi box office collection: पहले ही हफ्ते में छा गई सूर्यवंशी, जानिए कैसी रही पहले हफ्ते की कमाई
x
Sooryavanshi box office collection: पांच नवंबर को रिलीज़ हुयी खिलाडी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी पहले ही हफ्ते में छा गई..

Sooryavanshi film first week box office collection: कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की नई फिल्म सूर्यवंशी (sooryavanshi) को रिलीज हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो चुका है। ज्ञात हो कि इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। आपको बता दे कि अपने पहले हफ्ते में ही इस फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं। पहले हफ्ते का बेहतरीन सफर तय करने के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमक जमा कर रखी है। सूर्यवंशी ने अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म निर्माताओं ने जारी किये आकडे

निर्माताओं ने आकड़े जारी किए हैं जिसके अनुसार, सूर्यवंशी फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई 120.67 करोड़ है। आपको बता दें कि इस मूवी ने रिलीज के सातवें दिन 8.30 करोड़ की कमाई की। इतना ही नहीं बुधवार तक सूर्यवंशी की कुल कमाई थी 112.36 करोड़ की। सूर्यवंशी के रिलीज की बात करें तो 5 नवम्बर इस फिल्म को 3500 स्क्रींस पर रिलीज किया गया था। पहले दिन ही फिल्म ने 26.29 करोड़ की कमाई कर ली थी।

सूर्यवंशी ने ओवरसीज में भी गाड़े अपने झंडे (sooryavanshi overseas collection)

कनाडा, अमेरिका, यूएई, यूके, ऑस्ट्रेलिया आदि जैसे देशों में भी सूर्यवंशी को खूब पसंद किया गया। अवरसीज में भी यह फिल्म एक सधी हुई रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है। आपको बता दे कि इस फिल्म ने मात्र छह दिनों में ओवरसीज मने 34.16 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

इस समय सूर्यवंशी की टक्कर में कोई फिल्म नहीं हैं, क्यूंकी अभी हाल ही में इस मूवी के अलावा कोई बॉलीवूड मूवी सिनेयघरों मे रिलीज नहीं की गई है। सूर्यवंशी की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर इतनी तेज है कि इसने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म के रिलीज होने से इंडस्ट्री को काफी राहत मिली है। बहुत लंबे सी के बाद फिल्म इंडस्ट्री की यह दुविधा खत्म हो गई है कि कोरोना के बाद दर्शक थिएटर की तरफ अपना रुख करेंगे या नहीं।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story