एंटरटेनमेंट

Salman Khan पर भड़की Sofia Hayat कहा- बुड्ढे हो चुके हो अपनी उम्र की एक्ट्रेस के साथ कब काम करोगे ?

Salman Khan पर भड़की Sofia Hayat कहा- बुड्ढे हो चुके हो अपनी उम्र की एक्ट्रेस के साथ कब काम करोगे ?
x
मुंबई : पूर्व मॉडल और स्व-घोषित स्प्रिचुअल गुरु सोफिया हयात (Sofia Hayat) सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। वैसे तो अधिकतर सोफिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं मगर इस बार उन्होंने बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की जमकर आलोचना की है।

मुंबई : पूर्व मॉडल और स्व-घोषित स्प्रिचुअल गुरु सोफिया हयात (Sofia Hayat) सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। वैसे तो अधिकतर सोफिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं मगर इस बार उन्होंने बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की जमकर आलोचना की है।

इंस्टाग्राम पर लिखा लंबा नोट

सोफिया ने तस्वीर के साथ सलमान के लिए इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा है। सोफिया ने लिखा, सलमान खान ने ईद पर फिल्म रिलीज की, ताकि धार्मिक त्योहार को प्रमोशन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने पुरानी घिटी-पिटी स्टोरी लाइन और लुक्स का भी इस्तेमाल किया। फिल्म में कुछ भी नया नहीं था।

कम उम्र की लड़कियों के साथ करते है काम

सलमान ने सारे पुराने मसालों का इस्तेमाल किया है। सोफिया ने पोस्ट में आरोप लगाया है कि सलमान हमेशा अपने से काफी कम उम्र की लड़कियों के साथ काम करते हैं।

सलमान पर उठाया सवाल

सोफिया ने सलमान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वह अपने ऑपोज़िट अपनी उम्र की किसी एक्टर को क्यों नहीं कास्ट करते हैं।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story