एंटरटेनमेंट

Shankar Mahadevan Breathless Hanuman Chalisa: शंकर महादेवन ने गाया ब्रिदलेस हनुमान चालीसा

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
6 April 2022 4:00 PM IST
Updated: 2022-04-06 10:31:27
Shankar Mahadevan Breathless Hanuman Chalisa: शंकर महादेवन ने गाया ब्रिदलेस हनुमान चालीसा
x
Shankar Mahadevan Breathless Hanuman Chalisa:

Breathless Hanuman Chalisa Download: देश के प्रसिद्द म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर शंकर महादेवन प्रयोगधर्मी संगीत मतलब ब्रीदलेस सिंगिंग के लिए मशहूर हैं, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में दिए अपने संगीत से लोगों को प्रभावित किया है। कुछ सालों पहले शंकर महादेवन ने गायकी में एक अनोखा एक्सपेरिमेंट करते हुए ब्रीदलेस (Breathless Singing) का कॉन्सेप्ट दिया था और एक एल्बम रिलीज़ की थी। उस गाने को सुनने के बाद लोग आश्चर्य में पड़ गए थे कि एक सांस में कोई इतना लम्बा गाना कैसे गए सकता है. अब उसी तर्ज पर शंकर महादेवन ने हनुमान चालीसा की रिकॉर्डिंग की है। सोशल मिडिया में शंकर महादेवन ने अपने नए अल्बम को लॉन्च करने की अनाउसमेंट भी की है.

एक सांस में रिकॉर्ड की पूरी हनुमान चालीसा


शंकर महादेवन ने अपने अपकमिंग ब्रीदलेस हनुमान चालीसा के लॉन्च अनाउसंमेंट के लिए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शंकर कह रहे हैं कि उन्हें एक अद्भुत हनुमान चालीसा गाने का मौका मिला है। यह ब्रीदलेस स्टाइल में है, जो काफी तेज रफ्तार वाला और मुश्किल है। शंकर इसके बाद हनुमान चालीसा को लेकर अपने विचार भी रखते हैं। यह अनोखी हनुमान चालीसा शेमारू भक्ति के यू-ट्यूब चैनल पर स्ट्रीम की जाएगी।

पहले भी गा चुके हैं ब्रीदलेस गानें

शंकर महादेवन की पुरानी ब्रीथलेस एल्बम साल 1998 में रिलीज़ हुई थी। इसमें उनके साथ जावेद अख्तर भी दिखाई दिए थे । इस एल्बम का टाइटल सॉन्ग 'ब्रीथलेस' बिना किसी पॉज़ या ब्रेक के लगातार रिकॉर्ड किया गया था। ब्रीथलेस सॉन्ग में बिना रुके गाने वाला हिस्सा करीब 3 मिनट का है। जिसमे महादेवन एक सांस में 3 मिनट का गाना गाते सुने जा सकते हैं. अब महादेवन ने इसी कांसेप्ट में हनुमान चालीसा का गाना रिकॉर्ड किया है. जिसका पूरा वर्जन सुनने के लिए लोग बेताब हैं.

Next Story