
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- ड्रग मामले के बीच...
एंटरटेनमेंट
ड्रग मामले के बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने लिखा ऐसा पोस्ट की हिल गया बॉलीवुड, कह डाला कुछ ऐसा...
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST

x
ड्रग मामले के बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने लिखा ऐसा पोस्ट की हिल गया बॉलीवुड, कह डाला कुछ ऐसा...बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की
ड्रग मामले के बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने लिखा ऐसा पोस्ट की हिल गया बॉलीवुड, कह डाला कुछ ऐसा...
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना इन दिनों सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है. वही उंनके एक पोस्ट ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया। सुहाना ने एक पोस्ट के जरिये अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा की महिलाओं के प्रति गलत व्यवहार और हेटफुल बर्ताव ने उन्हें परेशान कर रखा है.अक्षय कुमार की हिरोइन ने साइकिल पर बैठ शेयर की बोल्ड तस्वीर, तो फैंस बोले दीदी सलवार तो…
सुहाना ने अपने इस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की 'Misogyny न केवल महिलाओं के प्रति नफरत है, बल्कि ये महिलाओं के प्रति घृणित व्यवहार भी है. आपको जागरुक तौर पर यह सोचने की जरूरत नहीं है कि कहीं आप भी तो महिलाओं से घृणा नहीं करते हैं.

जब अपने ही सवालों में अक्षय से फंस गई थी अभिनेत्री चित्रांगदा, उतारने पड़े थे कपड़े
सारा अली खान ने खोल दी NCB के सामने पूरी पोल, कहा हां मै सुशांत के रिलेशन में थी उनके फॉर्म हाउस में भी साथ रही, वो ड्रग्स लेते थे…
[signoff]Next Story