- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- करीना से ब्रेकअप के...
करीना से ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से बौखला गए थे शाहिद कपूर, कहा-मैं उसकी.. फिर मच गया था हड़कंप
करीना से ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से बौखला गए थे शाहिद कपूर, कहा-मैं उसकी.. फिर मच गया था हड़कंप
करीना एवं शाहिद का अफेयर काफी लम्बे समय तक चला था। इस बात का खुद खुलासा अभिनेता शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। लेकिन जब करीना के साथ शाहिद का ब्रेकअप हुआ तो एक्टर जमकर गुस्से में थे। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या आगे भी आप करीना के साथ काम करना चाहेंगे। तो शाहिद ने जो जवाब दिया था उससे सुन सभी हैरान रह गए।
शाहिद का यह बयान उस समय जमकर मीडिया की सुर्खियां बनी। शाहिद अपने बयानों से जमकर हड़कंप मचा दिए थे। खबरों की माने तो शाहिद एवं करीना का ब्रेकअप फिल्म जब मी मेट की शूटिंग समाप्त होने के साथ हो गया था। इसी फिल्म से दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गया। ब्रेकअप का अंत काफी खतरनाक था। दोनों का एक एमएमएस भी उस समय वायरल हुआ।
सायरा से प्यार करते थे दिलीप कुमार, फिर भी सगाई छोड़कर भाग गये थे, किसी पुरानी प्रेमिका ने खा लिया था….
जो काफी सुर्खियों में रहा। ब्रेकअप के बाद जब एक इंटरव्यू में शाहिद पहुंचे तो उनसे पूछा गया कि क्या आगे वह करीना के साथ फिल्मों में नजर आएंगे। तो शाहिद ने कहा था कि एक अभिनेता होने के नाते अगर निर्देशक किसी गाय, भैंस के भी काम करने को कहेंगे तो करूंगा। शाहिद के द्वारा दिए गए इस तरह के बयान के चलते यह साफ हो रहा था वह करीना से काफी गुस्से में हैं।
जब आमिर खान ने कहा शाहरूख चाट रहा मेरा तलवा, मैं उसको… फिर ऐसे मचा था बवाल
तभी तो उन्होंने करीना के सवाल पर गाय-भैंस की तुलना कर बैठे। फिलहाल दोनों सितारें अपनी शादीशुदा जिंदगी को इंज्वाॅय कर रहे हैं। दोनों ही माता-पिता बन चुके हैं। शाहिद इस समय जहां अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी चल रहे है तो वहीं करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही दूसरी मां बनने वाली हैं।