
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Divya Bharti की बहन की...
Divya Bharti की बहन की सुंदरता देख छूट जाएगा पसीना, फिगर में दिखती है लाजवाब

कायनात_दिव्या
दिव्या भारती (Divya Bharti) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस थी. सुंदरता में सबको मात देने वाली दिव्या भारती बहुत ही कम समय बॉलीवुड में फिल्मे कर सकी और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कम समय में पॉपुलर होने वाली दिव्या भारती आज भी लोगो के दिलो में राज करती है. भले ही दिव्या भारती इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी बहन को देखकर लोग उन्हें याद करते है. आज हम आपको दिव्या भारती के बहन के बारे में बताने जा रहे है.
दिव्या भारती के बहन का नाम है(Kayanat Arora) है जो बॉलीवुड की एक खूबसूरत भी एक्ट्रेस भी है. बता दे की कायनात देखने में बहुत ही सुंदर है. इन्होने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में काम किया था और यही से इन्हे एक अलग पहचान मिली थी.
कायनात अरोड़ा 34 साल की उम्र मे काफी फिट है और इनकी सुंदरता के आगे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी फेल है. कायनात ने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के अलावा फरार, खट्टा मीठा और लैला ओ लैला जैसी फिल्मो में काम किया है.
कायनात अरोड़ा की अच्छी खासी फैन फोलोइंग है और अक्सर कायनात सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. वैसे तो कायनात इतनी खूबसूरत है की लोग अपने आप उनकी तारीफ कर बैठते है.