SBI अपने ग्राहकों को दे रहा ऐसा ऑफर जिसकी कल्पना भी शायद आपने नहीं की होगी, जल्दी करे..
SBI
देश में बढ़ रहे संक्रमण के बीच स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) इन दिनों अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रहा है. बता दे की फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाले है. ऐसे में ग्राहक जल्द ही SBI के तरफ से मिल रहे ऑफर का फायदा उठा सकते है.
जानकारी के मुताबिक SBI की तरफ से अभी होम लोन में प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी. ऐसे में महिलाओ को ब्याज में छूट दी जा रही है. यही नहीं एसबीआई की तरफ इस तरह की लोन 3 से 30 साल के लिए दिया जाता है और इसमें 6.70 परसेंट की ब्याज ली जाती है.
YONO से इस तरह लें लोन
-सबसे पहले YONO अकाउंट पर लॉगिन करें
-होम पेज पर मेन्यू पर क्लिक करें. यह दाहिने किनारे पर 3 लाइन में दिखेगा
-अब loans पर क्लिक करें
-यहां home loan पर क्लिक करें
-जन्मतिथि डालकर लोन की पात्रता चेक करें
-अब अपना इनकम सोर्स दर्ज करें
-अपना नेट मंथली इनकम दर्ज करें
-अगर और कोई लोन लिया है तो उसकी डिटेल दें
-आपको कितना लोन मिल सकता है, इसकी पात्रता चेक करें
-मांगी गई अन्य जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें
-आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. इसी आधार पर एसबीआई एक्जिक्यूटिव आपको फोन करेंगे