- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Sara Ali Khan: सारा...
Sara Ali Khan: सारा अली खान ने Rhea Chakraborty से दोस्ती तोड़, इस एक्ट्रेस की बनीं पक्की सहेली
सारा अली खान को यारों का यार कहा जाता है। आए दिन वह अपने दोस्तों के संग मस्ती करते दिखाई देती है। एनसीबी की रेड के यह भी बात खुलकर आई है कि सारा (Sara Ali Khan) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) दोनों पक्के दोस्त रहे हैं, लेकिन अब सारा ने अपना गैंग बदला है ,और इसकी एक नई बॉलीवुड एक्ट्रेस की पक्की दोस्त बन गई है।
जिम से लेकर मंदिर तक साथ में देखी गई
सारा अली खान ने अभी हाल में ही श्रीदेवी की बेटी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के काफी करीब देखा गया है। दोनों साथ में छुट्टियां मनाने केदारनाथ भी जा पहुंची ।और वहां पर अपने ढेर सारी फोटो भी खिंचवाई। वही सारा अली खान और जाह्नवी कपूर को एक साथ जिम में वर्कआउट करते भी देखा गया है।इतना ही नहीं दोनों ने हाल में ही रणबीर सिंह के नए शो 'द बिग पिक्चर ' दिखाई दी है।
बॉलीवुड में ऐसा माना गया है कि टॉप एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकती, लेकिन समय के साथ-साथ यह कहावत भी बदलती नजर आ रही है। एक्ट्रेस अब एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानने लगी है।इसका जीता जागता प्रमाण सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की पक्की दोस्ती।
केदारनाथ ट्रिप पर दिखी सारा और जाह्नवी कपूर साथ-साथ
जाह्नवी कपूर और सारा अली खान बॉलीवुड की नई बेस्ट फ्रेंड मानी जा रही है। जैसे जैसे दिन गुजरता जा रहे हैं, उनकी दोस्ती गहरी होती जा रही। पहले दोनों एक साथ वर्कआउट करते थे और अब दोनों एक साथ ट्रिप भी इंजॉय कर रही है।हाल में ही सारा और जाह्नवी केदारनाथ के मंदिर गई ।मंदिर में दर्शन करते हुए दोनों की फोटोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । बॉलीवुड की मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस जितनी ग्लैमरस है उतना ही पूजा भक्ति में दोनों विश्वास रखती है यहां तक कि दोनों का एक साथ मंदिर भी जाना होता है।
सारा और जाह्नवी की आने वाली फिल्में
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आनंद एल राय के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के संग अभिनीत करते नजर आएगी ।इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सारा अली खान डबल रोल प्ले करती हुई दिखाई देगी।जान्हवी कपूर की के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही में एक्टिंग करते हुए नजर आई थी और बहुत ही जल्द सारा दोस्ताना 2 और गुड लक जैसी फिल्मों में नजर आएगी।
Article By: Monika Tripathi