एंटरटेनमेंट

RRR Release Date: ररर का नया ट्रेलर देखा या नहीं, अबतक के इतिहास में सबसे मस्त मूवी साबित होगी

RRR Release Date: ररर का नया ट्रेलर देखा या नहीं, अबतक के इतिहास में सबसे मस्त  मूवी साबित होगी
x
RRR Release Date: फिल्म में जूनियर NTR और राम चरण की जोड़ी ने बवाल मचा दिया है

RRR Release Date: डायरेक्टर एसएस राजमौली (SS Rajamauli) की फिल्म RRR का नया ट्रेलर आगया है, इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) की जोड़ी ने बवाल काट दिया है, फिल्म 7 जनवरी 2022 को सिनेमाहॉल में रिलीज होनी है फिर भी 7 जनवरी के आने का इंतज़ार नहीं हो पा रहा है। फैंस वैसे भी RRR की रिलीज को लेकर बावले हो चुके थे वहीं जब से नया ट्रेलर आया है तो फैंस की ख़ुशी ठिकाना नहीं रह गया है। ये फिल्म रिलीज से पहले ही भयंकर हिट साबित हो चुकी है, ट्रैलर देखने के बाद पता चल जाता है कि इस फिल्म का बजट 400 करोड़ क्यों है .

फिल्म का ट्रेलर राम चरण और जूनियर एनटीआर की जबरजस्त दोस्ती से शुरू होता है, बाद में रामचरण खुद अपने दोस्त जूनियर एनटीआर को अरेस्ट कर लेते हैं और भाईसाब अंत में रामचरण की एंट्री किसी भगवाधारी योद्धा के रूप में होती है। वाकई राजमौली एक उम्दा डाइरेक्टर हैं। इससे पहले आई उनकी फिल्म बाहुबली और बाहुबली -2 के बाद साऊथ इंडिया फिल्म इंडस्ट्री का कद बॉलीवुड से काफी ऊँचा हो गया

वैसे RRR का फुलफॉर्म राइज़, रौर, रिवोल्ट है

फिल्म का बजट 400 करोड़ है (RRR Budget)

इस फिल्म का टोटल बजट 400 करोड़ है ये भारत में रिलीज होने वाली अबतक की सबसे महंगी फिल्म है। इसमें आधा बजट तो सिर्फ एक्टर्स की पेमेंट में लग गया है जबकि बाकि बजट हाई क्वालिटी ग्राफ़िज़ और VFX में इस्तेमाल है। फिल्म का ट्रेलर देख कर ही ये समझ में आ जाता है कि SS राजमौली ने VFX से कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है।

नया ट्रेलर देखिये जनाब (RRR New Trailer)

देखा मजा आया ना पूरी फिल्म देखने के बाद और भी मजा आने वाला है।

RRR Cast

इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण ,आलिया भट्ट अजय देवगन भी दिखेंगे। वैसे इस फिल्म में लीड रोल जूनियर एनटीआर और रामचरण का ही होगा। ये फिल्म भारत में कई भाषाओं में रीलिज की जानी है। वैसे तो ये फिल्म काफी पहले रीलिज हो जाती लेकिन कोरोना के कारण मेकर्स को घाटा होने का अंदेशा था जिसके कारण बीते साल फिल्म को रीलिज नहीं किया गया। फिल्म का ट्रेलर पिछले साल ही जारी कर दिया गया था।

फिल्म के निर्माता SS राजराजमौली ने बताया की RRR फिल्म अगले साल 7 जनवरी को रीलिज होगी। फ़ैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये बात तो तय है की KGF चेप्टर 2 की तरह लोग RRR का सिर्फ ट्रेलर देख कर दीवाने हो गए हैं और रीलिज के बाद एक हफ़्तों तक सिनेमाहॉल्स फुल रहने वाले हैं। तो आपको RRR देखने के लिए 7 जनवरी तक सब्र करना होगा।


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story