एंटरटेनमेंट

पिता के अंतिम समय में भी नहीं हुई शामिल रेखा, कुँवारी माँ की बेटी भी थी

पिता के अंतिम समय में भी नहीं हुई शामिल रेखा, कुँवारी माँ की बेटी भी थी
x
हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा रेखा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.

हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा रेखा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से आज भी तहलका मचाने वाली इस एक्ट्रेस का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में जन्मी रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में बाल कलाकार के तौर पर तेलगु फिल्म रंगुला रतलाम से की थी. अपने 40 सालों के लंबे करियर में लगभग 180 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुकी रेखा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर सुर्ख़ियों में भी रही है.


67 साल की उम्र में भी रेखा में वह अदाएं हैं, जो आज की किसी भी हिरोइन को फेल कर दें. यही वजह है कि रेखा एवरग्रीन ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. यही नहीं, रेखा अपनी सुंदरता और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह जब भी कैमरा के सामने होती हैं. लोगों की उन पर से नजरें नहीं हटती हैं. दर्शक आज भी उनकी खूबसूरती के दिवाने हैं. रेखा हमेशा से ही अपनी अदाकारी और फिल्मों के साथ अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. उनकी निजी ज़िंदगी के किस्से किसी से भी छिपे नहीं हैं. गुजरे दौर में बॉलीवुड पर राज करने वाली रेखा की निजी ज़िंदगी हर समय काफी सुर्ख़ियों में रही हैं.


फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही रेखा की निजी ज़िंदगी चर्चा में आ गई थी. वे कहती है कि उन्हें उनके पिता का प्यार नहीं मिल सका. बता दें कि बहुत छोटी उम्र में ही रेखा ने मां के कहने पर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. बता दें कि रेखा एक फ़िल्मी बैकग्राउंड से संबंध रखती थीं. एक्ट्रेस की मां का नाम पेंटापडु पुष्पावल्ली था जो कि एक अभिनेत्री थीं वहीं उनके पिता एक फिल्ममेकर थे जिनका नाम जेमिनी गणेशन था. जेमिनी गणेशन तमिल सिनेमा का एक बड़ा नाम रहे हैं. साल 1947 में रेखा के पिता का फ़िल्मी दुनिया में सफर फिल्म 'मिस मालिनी' से हुआ था.



रेखा के बाल आज भी बेहद खूबसूरत हैं. उनके काले, लंबे और घने बालों का तो हर कोई दीवाना है. अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए रेखा दही, शहद और एग व्हाइट से हेयर पैक बनाकर लगाती हैं. रेखा के पिता ने 4 शादियां की थी. जब वे 19 साल के थे तब उनकी पहली शादी अलामेलु से हुई थी. दोनों 4 बेटियों के माता-पिता बने जिनका नाम रेवती, कमला, जयलक्ष्मी और नारायणी है. फिर जेमिनी की दूसरी शादी अभिनेत्री पुष्पावली से हुई थी.




रेखा के जीवनी में एक किताब के अनुसार रेखा शादी से पहले ही जन्म ले चुकी थी। रेखा की माताश्री पुष्पावाली भी तमिल फिल्मो की अभिनेत्री थी। एक साथ काम करते करते उन्हें जैमिनी से प्यार हो गया। प्यार इस कदर आगे बढ़ गया कि पुष्पावाली गर्भ से हो गई। शादी के बाद रेखा के पेरेंट्स ने एक और बच्ची को जन्म दिया, जिनका नाम आज राधा है। रेखा के कभी भी पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे. रेखा ने कहा था कि, उनके जीवन में उनके पिता का ज्यादा प्रभाव नहीं रहा. जेमिनी बहुत कम ही अपनी बेटियों राधा और रेखा से मिलते थे.



बता दें कि जेमिनी गणेशन ने सावित्री से तीसरी और साल 1998 में जुलियाना एंड्रयू से चौथी शादी की थी. रेखा अपने पिता से किस कदर नफ़रत करती थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे गणेशन के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. जेमिनी ने इस दुनिया को 22 मार्च 2005 को 84 साल की उम्र में अलविदा कह दिया था.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story