एंटरटेनमेंट

Rajesh Khanna खूबसूरती के मामले में बड़े-बड़े सितारों को देते थे मात, ढेर सारी लड़कियां छिड़कती थी जान, लेकिन काका का दिल इस लड़की के लिए था धड़कता, फिर ऐसे लिया था बदला

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:12 PM IST
Rajesh Khanna खूबसूरती के मामले में बड़े-बड़े सितारों को देते थे मात, ढेर सारी लड़कियां छिड़कती थी जान, लेकिन काका का दिल इस लड़की के लिए था धड़कता, फिर ऐसे लिया था बदला
x
Rajesh Khanna बाॅलीवुड फिल्मों के महान कलाकार थे। वह आज भले ही इस दुनिया में नहीं है, बावजूद इसके उनके दीवाने आज भी लाखों में हैं।

Rajesh Khanna ने 16 साल उम्र में छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया से की थी शादी

Rajesh Khanna बाॅलीवुड फिल्मों के महान कलाकार थे। वह आज भले ही इस दुनिया में नहीं है, बावजूद इसके उनके दीवाने आज भी लाखों में हैं। उनकी फिल्में एवं गानों को आज भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं। Rajesh Khanna का स्टारडम एक समय बाॅलीवुड में जमकर था।

वह 70 के दशक के सुपरस्टार थे। उनके सामने बाॅलीवुड का कोई स्टार नहीं टिकता था। आज Rajesh Khanna का जन्मदिन हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्से।

Rajesh Khanna खूबसूरती के मामले में बड़े-बड़े सितारों को देते थे मात, ढेर सारी लड़कियां छिड़कती थी जान, लेकिन काका का दिल इस लड़की के लिए था धड़कता, फिर ऐसे लिया था बदला

महान कलाकार राजेश खन्ना को लेकर कहा जाता है कि वह बेहद ही खूबसूरत थे। खूबसूरती के मामले में वह फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों को टक्कर देते थे। शायद यही वजह रही कि लड़कियां उन पर जान छिड़कती थी।

BIG B से फैन ने कहा : CORONA Caller Tune बंद करवा दीजिए! अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा जबाव…

कहा जाता है कि एक समय राजेश खन्ना का स्टारडम ऐसा था कि कई लड़कियां उनकी तस्वीरें तकिए के नीचे रखकर सोती थी। लेकिन राजेश खन्ना अपनी बचपन की दोस्त पर फिदा थे। वह अपनी इस दोस्त को दिल दे बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजेश खन्ना का दिल अंजू महेनद्रू पर आ गया था। वह उनसे बेइंतहा प्यार करते थे।

Rajesh Khanna खूबसूरती के मामले में बड़े-बड़े सितारों को देते थे मात, ढेर सारी लड़कियां छिड़कती थी जान, लेकिन काका का दिल इस लड़की के लिए था धड़कता, फिर ऐसे लिया था बदला

अंजू एवं राजेश दोनों बचपन के अच्छे दोस्त थे। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लिहाजा दोनों लीव इन में रहने लगे। धीरे-धीरे दोनों में तकरार होने लगी। कहा तो यह भी जाता है कि राजेश खन्ना जब फिल्मों में हिट होने लगे तो वह अंजू से दूरिया बनाने लगे। कहा जाता है कि राजेश खन्ना को खुद की तारीफे सुनना काफी पसंद था। जिसके कारण उन्हें सामने ऐसे लोगों की लाइन लगी रहती थी जो उनकी चापलूसी किया करते थे।

रामचरण तेजा की कोविड-19 रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, पोस्ट शेयर कर लिखी यह बात…

अंजू महेन्द्र से राजेश खन्ना का ब्रेकअप करने के बाद उन्होंने अपने से 16 साल उम्र में छोटी डिम्पल कपाड़िया से शादी करने का फैसला किया। डिंपल उन दिनों फिल्मों में डेब्यु कर लिया था।

खबरों की माने तो जब राजेश खन्ना ने घर से बारात निकाली तो वह अंजू महेन्द्रू के घर के सामने से गुजरे थे। ऐसा उन्होंने जानबूझकर किया था ताकि वह उन्हें जला सके। राजेश खन्ना भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी अदाकारी को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं।

सोनम कपूर ने पहुंची स्काॅटलैण्ड, शुरू की ब्लाइंड फिल्म की शूटिंग

युवक ने बूढ़ी माताओं को ठण्ड से बचाने सोन सूद से मांगी मदद, एक्टर ने जल्द गर्म कपड़े होंगे आपके पास

मलाइका ने खोला राज-कहा-अर्जुन संग होम क्वाॅरेंटाइन था सुपर एंटरटेनिंग

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story