- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Rachita Juyal IPS...
Rachita Juyal IPS Biography: आईपीएस रचिता जुयाल कौन है? जिन्होंने राह चलते लड़के से शादी रचा ली...
Rachita Juyal IPS Biography, Rachita Juyal IPS Kaun Hai, Who is Rachita Juyal IPS, Rachita Juyal: 25 फरवरी 2023 को आईपीएस रचिता जुयाल (IPS Rachita Juyal) को अल्मोड़ा जिले का नया एसएसपी (Almora SSP) बनाया गया है। आईपीएस रचिता जुयाल ने समाजसेवी यशस्वी जुयाल से 2023 में शादी रचा लो थी. पिता की देखादेखी उन्होंने भी पुलिस सेवा में आने की ठानी और वर्ष 2015 में UPSC क्लियर करके आईपीएस अधिकारी बन गईं.
आईपीएस रचिता जुयाल नैनीताल जिले की पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) रहीं। जहां दिसम्बर 2019 में उन्हें बागेश्वर जिले का पुलिस अधीक्षक (SP) बनाया गया। जहां से उन्हें 26 September 2020 को एसपी के पद से हटाकर उत्तराखंड गवर्नर का एडीसी बनाया गया। जहां करीब दो साल बाद फिर आईपीएस रचिता जुयाल को 25 फरवरी 2023 को ट्रांसफर कर अल्मोड़ा जिले का नया एसएसपी बनाया गया है।
रचिता जुयाल ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई कारमैन स्कूल देहरादून से की है। इसके बाद प्राइवेट विवि से बीबीए किया। आईपीएस रचिता जुयाल (IPS Rachita Juyal) ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में अपनी लव स्टोरी शेयर की है.
IPS Rachita Juyal Yashasvi Love Story, IPS Rachita Juyal Ki Shadi
पुलिस सेवा में आने के बाद भी उन्होंने अपने इस शौक को जीवित रखा है. वे कई एनजीओ की लगातार मदद करती रहती हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऐसे ही एक सोशल वर्क में उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई. वे यशस्वी को पहले से नहीं जानती थी.
वे बताती हैं कि धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और फिर उनमें दोस्ती हो गई. एक दिन यही दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. अब दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं. वे कहती हैं कि लड़कों में थोड़ा जंगलीपना होता है लेकिन उससे भी काफी कुछ सीखा जा सकता है.