एंटरटेनमेंट

PrithviRaj Chauhan: अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' का टीजर देखकर मजा आ जाता है, आप भी देखिये

PrithviRaj Chauhan: अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान का टीजर देखकर मजा आ जाता है, आप भी देखिये
x
PrithviRaj Chauhan: सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वीरता की गाथा सुनाने वाली इस फिल्म का इंतज़ार सालों से था

PrithviRaj Chauhan: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ब्लॉकबस्टर साबित हुई, इसी बीच अक्षय की नई फिल्म पृथिवीराज चौहान का टीजर लांच कर दिया गया है। टीजर देख कर ही पता चल जाता है कि ये फिल्म काफी जबरजस्त होने वाली है।

इतिहास के पन्नों से सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता की गाथा को सिनेमा तक लाने वाले डायरेक्टर डॉ.चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने भारतीय इतिहास की एहमियत को समझा है। एक वक़्त था जब टीवी में पृथ्वीराज सिंह चौहान का सीरियल आता था लेकिन नई जनरेशन को तो भारत के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में कोई ज्ञान ही नहीं है। ये फिल्म युवाओं को बताएगी के भारत की माटी में कितने पराक्रमी योद्धाओं ने जन्म लिया था।

अक्षय कुमार की यह पहली हिस्टोरिकल फिल्म है

अक्षयकुमार की ज़्यादातर फिल्मे कॉमेडी, एक्शन और रीयलिटी बेस्ड रहती हैं इसके अलावा खिलाडी कुमार सोशल मैसेज वाली फ़िल्में भी करते हैं। लेकिन पृथ्वीराज चौहान अक्षय कुमार की पहली हिस्टोरिक फिल्म है जिसमे वो सम्राट पृथ्वीराज का रोल निभाने वाले हैं। वहीँ डायरेक्टर डॉ. द्विवेदी की यह अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है।

फिल्म में संजय दत्त और मानुषी चिल्लर भी हैं

इस फिल्म के ट्रेलर से पता चला की इसमें तो अपने संजू बाबा बोले तो संजय दत्त भी हैं लेकिन उनका रोल क्या है इसमें सस्पेंस बरक़रार है। वहीँ अक्षय के अपोसिट इस फिल्म में मिस यूनिवर्स मानुषी चिल्लर भी हैं जिनकी यह पहली फिल्म है। टीजर में शुरुआत जंग के मैदान से होती से होती है और बैकग्राउंड में वॉइस ओवर होता है जिसमे " जिसके पीछे सौ सिर, सौ सामंत,वचन और वतन के लिए सिर कटाने के लिए तैयार हों, वो सम्राट पृथ्वीराज चौहान होता है" इसके बाद अक्षय कुमार की तलवार लिए एंट्री होती है और एलान होता है " सभी सलामी के लिए तैयार हो जाएं, हिंदुस्तान का शेर आ रहा है " टीज़र में संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी चिल्लर अपने किरदार में दीखते हैं।

फिल्म का बजट काफी तगड़ा है

इस फिल्म का बजट 300 करोड़ है। यानी के इसमें VFX में तगड़ा खर्चा किया गया है। वैसे बॉलीवुड की ज़्यादातर फिल्मों में सस्ते ग्राफिक्स का इस्तेमाल होता है जिससे वो वाली फीलिंग ही नहीं आती जैसे हॉलीवुड की फिल्मों को देखने से आती है। लेकिन टीज़र देख कर लगता है इस फिल्म में ग्रॉफिक्स में अच्छा काम किया गया है। वैसे अक्षयकुमार की पृत्वीराज चौहान 21 जनवरी 2022 को सिनेमाहाल में रिलीज होगी


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story