एंटरटेनमेंट

Pathan Release Date: शाहरुख ख़ान की 250 करोड़ के बजट से बन रही फिल्म 'पठान' कब रिलीज़ होगी

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
30 Oct 2021 12:17 PM
Updated: 30 Oct 2021 12:20 PM
Pathan Release Date: शाहरुख ख़ान की 250 करोड़ के बजट से बन रही फिल्म पठान कब रिलीज़ होगी
x
Pathan Release Date: इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहिम, आशुतोष राणा और डिम्पल कपाड़िया भी हैं

Pathan Release Date: बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख ख़ान की फिल्म पठान का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 250 cr. जितने बड़े बजट की इस फिल्म में शाहरुख के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम, आशुतोष राणा सहित डिम्पल कपाड़िया भी स्क्रीन में दिखेगी। बॉलीवुड के बादशाह ख़ान के चाहने वाले गूगल बाबा ये यही सवाल कर रहे हैं कि शाहरुख की फिल्म कब रिलीज़ होगी। तो हमने सोचा अब फैंस को बता ही देते हैं की आखिर जिस फिल्म का इतने सालों से वेट किया जा रहा है वो सिनेमाघरों में आखिर कब आएगी।

4 साल बाद बिग स्क्रीन में दिखेंगे शाहरुख

शाहरुख ख़ान की आखिरी फिल्म Zero साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसमे उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने भी स्क्रीन को शेयर किया था। इतने बड़े एक्टर्स होने के बाद फिल्म ज़ीरो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. बल्कि इस फिल्म को बुरी तरह क्रिटिसाइज़ किया गया। कुल मिलाकर जीरो फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों की संख्या भी फिल्म के टाइटल की तरह जीरो ही रही। इस मूवी के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख ख़ान ने कोई फिल्म साइन नहीं की लेकिन अब शाहरुख की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग मूवी "पठान" रिलीज होगी। यही वजह है कि इतने लम्बे समय के बाद शाहरुख को बिग स्क्रीन में देखने के लिए उनके चाहने वाले उतावले हो रहे हैं। .

फिल्म में होगा क्या (Pathan Story)

पठान में जॉन अब्राहिम भी हैं जिससे ये तो क्लियर हो जाता है कि फिल्म में एक्शन बड़ा धमाल होने वाला है। खास बात ये है कि इस मूवी की शूटिंग दुबई में हुई है और इसके ज़्यादातर एक्शन सीन और स्टंट यहीं शूट किए गए हैं. यशराज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही पठान का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वॉर फिल्म बनाई थी जिसमे जबरजस्त एक्शन देखने को मिला था

जॉन विलेन का रोल करते नज़र आएंगे (John Abraham in Pthan)

इस फिल्म में जॉन अब्राहिम और दीपिका पादुकोण विलेन के रूप में नज़र आएंगे। जिसमे जॉन की मसल्स देखने लायक होंगी। देखा जाए तो जॉन अब्राहिम की फैन फॉलोविंग भी काफी ज़्यादा है और दीपिका-कटरीना के पीछे तो लोग सालों से दीवाने हैं। इस फिल्म की शूटिंग के जितने भी फोटोग्राफ्स लीक हुए हैं उनमे शाहरुख का लुक अलग ही कातिल है। शाहरुख जिस किरदार को प्ले कर रहे हैं उनके लम्बे बाल है और मस्क्युलर बॉडी है। इस फिल्म में शाहरुख और जॉन एक दूसरे से लड़ते नज़र आएंगे।

कब रिलीज होगी पठान (Pathan Release Date)

शाहरुख खान ने इस साल इंडस्ट्री में अपने 29 साल पूरे किए हैं। 25 जून 1992 में शाहरुख की पहली फिल्म 'दीवाना थिएर्ट्स में रिलीज हुई थी. जब शाहरुख के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो जाएंगे तब उनकी पठान भी रिलीज होगी, यानी के अगले साल 2022 में शाहरुख की पठान सिनेमाहॉल में रिलीज हो जाएगी। फ़िलहाल पठान की शूटिंग बाकी है आर्यन खान का ड्रग्स केस में फंसने के बाद शाहरुख के पोर्शन की शूटिंग भी लेट हो गई। हो सकता है ये फिल्म अगले साल ईद या दिवाली में रिलीज की जाए।

Next Story