एंटरटेनमेंट

Nora Fatehi के बॉयफ्रेंड Angad Bedi दिन-रात रहते थे नोरा के साथ, और साइड में Neha Dhupia को कर दिया बिन शादी के प्रेग्नेंट

Nora Fatehi के बॉयफ्रेंड Angad Bedi दिन-रात रहते थे नोरा के साथ, और साइड में Neha Dhupia को कर दिया बिन शादी के प्रेग्नेंट
x
Nora Fatehi's boyfriend Angad Bedi lived day and night with Nora, and made Neha Dhupia pregnant without marriage on the side मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक समय अंगद बेदी (Angad Bedi) के प्यार में गिरफ्त थी. यही नहीं दोनों एक दूसरे के बिना रह तक नहीं सकते थे. यही नहीं दोनों का रिश्ता कई सालो तक बरक़रार रहा था. सालो साथ में रहने के बाद भी दोनों में इस कदर प्यार था जैसे दोनों लैला और मझनू है. इसके बाद अंगद बेदी (Angad Bedi) ने अचानक नोरा को ऐसा झटका दिया जिसकी कल्पना नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने जिंदगी में नहीं की थी. 

Nora Fatehi's boyfriend Angad Bedi lived day and night with Nora, and made Neha Dhupia pregnant without marriage on the side

मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक समय अंगद बेदी (Angad Bedi) के प्यार में गिरफ्त थी. यही नहीं दोनों एक दूसरे के बिना रह तक नहीं सकते थे. यही नहीं दोनों का रिश्ता कई सालो तक बरक़रार रहा था. सालो साथ में रहने के बाद भी दोनों में इस कदर प्यार था जैसे दोनों लैला और मझनू है. इसके बाद अंगद बेदी (Angad Bedi) ने अचानक नोरा को ऐसा झटका दिया जिसकी कल्पना नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने जिंदगी में नहीं की थी.

ऐसे शुरू हुआ प्यार

नोरा फतेही (Nora Fatehi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) एक समय बहुत ही नजदीक थे. ये कहना हमारे लिए मुश्किल है की इनकी मुलाक़ात कहा हुई थी. बता दे की दोनों को युवराज और हेजल की शादी में साथ में देखा गया था. इसके बाद दोनों एक दूसरे से चिपककर डांस करते नजर आ रहे थे. दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों की सारी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद अंदाजा लगाया जाता है की दोनों के प्यार की शुरुआत युवराज सिंह की पार्टी के दौरान हुई थी.

बढ़ने लगा मुलाक़ातों का दौर

युवराज सिंह की पार्टी के बाद नोरा फतेही (Nora Fatehi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. और दोनों धीरे-धीरे कई जगह मिलने लगे. ऐसे में इन दोनों की तस्वीरें कैद होती रही और मीडिया की सुर्खिया भी बनती रही. जब मीडियाकर्मी उनकी फोटो और वीडियो लेते तो दोनों नजर बचाकर भागने लगते थे.

दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं

एक इंटरव्यू के दौरान जब नोरा फतेही (Nora Fatehi) से अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की हम बचपन से अच्छे दोस्त है. मै अंगद को बचपन से जानती हूँ. वो बहुत अच्छा है और मेरी बहुत केयर करता है. ईमानदार होने के साथ-साथ वो हेल्पिंग नेचर है.

अंगद ने भी की थी तारीफ

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने जब खुलेआम अंगद बेदी (Angad Bedi) की तारीफ की तो अंगद बेदी भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते थे. उन्होंने नोरा के तारीफों का पुल बांधते हुए कहा की नोरा एक अच्छी लड़की है. जिसे मै सालो से जानता हूँ.

होली में दिखी नजदीकियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा फतेही (Nora Fatehi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) एक बार साथ में होली खेलते दिखे थे. यही नहीं दोनों ने काफी नजदीक होकर फोटो खिचवाई थी. ऐसे में दोनों के प्यार के बारे में चर्चा होने लगी थी.

नेहा धूपिया बनी वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक कई साल साथ रहने के बाद नोरा फतेही (Nora Fatehi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) अचानक अलग हो गए. इसके बाद बिन बताये अंगद बेदी (Angad Bedi) ने नेहा धूपिया (Neha Dhupia) से शादी कर ली. इस बात की खबर लगते ही नोरा का दिल टूट गया और अंगद को धोखेबाज का टैग मिला.

प्रेग्नेंट थी नेहा

बताया जाता है की नोरा फतेही (Nora Fatehi) के रहते हुए अंगद बेदी (Angad Bedi) का नेहा धूपिया (Neha Dhupia) से अफेयर चल रहा था. इस बीच अंगद बेदी (Angad Bedi) ने नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को बिन शादी के प्रेग्नेंट कर दिया था. जिसकी जानकारी बाद में नोरा फतेही (Nora Fatehi) को मिली थी.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story