- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Bhuj: The Pride of...
Bhuj: The Pride of India में अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार हुश्न की मल्लिका Nora Fatehi, दिखेगी देशभक्ति
Bhuj: The Pride of India : हुश्न की मल्लिका कहे या डांस की जादूगरनी नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया में अक्सर जलवे बिखेरते नजर आती है. बता दे की नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों चर्चा में है. क्योकि जल्द ही नोरा फतेही (Nora Fatehi) फिल्म भुजः भारत की शान में नजर आने वाली है. इस फिल्म में नोरा दुश्मनो से लड़ते नजर आएंगी.
शेयर किया पोस्टर
Bhuj: The Pride of India जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके पहले फिल्म भुज के ट्रेलर ने सभी दर्शको को चौका दिया. बता दे की नोरा फतेही (Nora Fatehi) फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है. इस बीच नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक पोस्टर शेयर किया है. जो 24 जुलाई को रिलीज होने वाला है. बता दे की इस पोस्टर में 'जालिमा कोका कोला' गाने में नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आने वाली है. ये टी सीरीज का गाना होगा.
इंस्टाग्राम में लिखा ये
नोरा फतेही (Nora Fatehi) के हो रहे गाने रिलीज होने के पहले नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की 'दिल थम के बैठना जालिमा मै आ रही हूँ' इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. वही 5 लाख से ज्यादा लोग इस गाने को लाइक कर चुके है.