एंटरटेनमेंट

NORA FATEHI ने शेयर कर दी बोल्ड सीन, फैंस का टूट पड़ा गुस्सा; कहा-पोर्न स्टार बन रही हो, Sunny Leone मत बनो, नहीं तो..

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
17 Feb 2023 8:00 PM
Updated: 21 Feb 2023 5:19 PM
NORA FATEHI ने शेयर कर दी बोल्ड सीन, फैंस का टूट पड़ा गुस्सा; कहा-पोर्न स्टार बन रही हो, Sunny Leone मत बनो, नहीं तो..
x
BOLLYWOOD HINDI NEWS: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (NORA FATEHI) ने अपनी हिम्मत और जूनून से बॉलीवुड में जगह बनाई है. बच्चे से लेकर बड़े तक नोरा के लोग दीवाने है. इनके स्ट्रगल की कहानी किसी से छिपी नहीं है. सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहने वाली नोरा अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो वायरल करती रहती है. इनकी फोटो और वीडियो को फैंस बहुत पसंद करते है और कम समय में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली एक्ट्रेस भी नोरा फ़तेही बन चुकी है. 

BOLLYWOOD HINDI NEWS: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (NORA FATEHI) ने अपनी हिम्मत और जूनून से बॉलीवुड में जगह बनाई है. बच्चे से लेकर बड़े तक नोरा के लोग दीवाने है. इनके स्ट्रगल की कहानी किसी से छिपी नहीं है. सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहने वाली नोरा अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो वायरल करती रहती है. इनकी फोटो और वीडियो को फैंस बहुत पसंद करते है और कम समय में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली एक्ट्रेस भी नोरा फ़तेही बन चुकी है.

नोरा को आइडल मानने वाले फैंस उनकी एक फोटो को देख भड़क उठे और नोरा को भला बुरा कहने लगे. जानकारी के मुताबिक नोरा ने एक तस्वीर वायरल की है जिसमे वो अश्लील टाइप का पोजीशन दे रही है. इनकी इस फोटो को देख फैंस भड़क उठे और उनकी तुलना पोर्न स्टार से करने लगे. वही एक फैंस ने ये भी कह डाला की अपनी छवि खुद नोरा ख़राब कर रही है.

ये है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा फतेही ने स्ट्रगल करके बॉलीवुड में जगह बनाई है. उनकी कहानी सुन लोग उन्हें और ज्यादा सपोर्ट करने लगे. वही अपने टैलेंट और आइटम सांग में डांस करके नोरा ने सबका दिल जीत लिया है. यहाँ तक की अब नोरा के पास कई आइटम सांग में डांस करने सहित कई फिल्मो के ऑफर है. वैसे तो नोरा हमेशा अपनी फोटो और वीडियो वायरल करती रहती है. लेकिन इस बीच हाल ही में उन्होंने ऐसी फोटो वायरल की जिसमे उन्हें यूजर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

कुछ समय से नोरा बोल्ड सीन शेयर कर रही है. जिसमे उनकी छवि ख़राब हो रही है. अभी हाल ही में नोरा ने एक फोटो शेयर की जिसमे वो कैमरे के सामने बोल्ड फोटो शेयर कर रही है. इस बीच वो अपने बॉडी के पार्ट्स को ज्यादा कवर कर रही है. इस बीच एक यूजर्स ने उन्हें अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. इस वीडियो को देख फैंस नोरा से काफी नाराज है.

जब कास्टिंग डायरेक्टर को नहीं पसंद आया था यामी गौतम का कपड़ा, कहा-अपनी उम्र के हिसाब से...

Sunny Leone से तुलना

वही एक और यूजर ने उन्हें ये कह डाला की नोरा पोर्न स्टार जैसा बर्ताव कर रही है. उनकी इस तरह की हरकत हमारा दिल दुखा रही है. वही दूसरे यूजर ने उनकी तुलना बोल्ड स्टार Sunny Leone से कर डाली है.

एक यूजर ने कहा की नोरा उनकी पसंदीदा मॉडल थी. लेकिन आज नोरा ने दिल दुखा दिया। वही एक यूजर ने कहा की Sunny Leone की आत्मा नोरा के अंदर घुस गई है जिससे वो ऐसी हरकते कर रही है.

Next Story