- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Nora Fatehi ने बिकिनी...
Nora Fatehi ने बिकिनी टॉप में किया ऐसा डांस जिसे देखकर थम जाएँगी आपकी सांसे
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बोल्डनेस और शानदार डांस मूव्स को लेकर हमेशा सोशल मीडिया में चाय रहती है. नोरा अक्सर अपने वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती है. नोरा के डांस की तो दुनिया दीवानी है. बता दे की हाल ही में इंग्लिश सॉन्ग 'वन डांस' (One Dance) पर धमाल करते दिखाई दे रही हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दे की इस गाने में नोरा शॉर्ट्स पहनकर गाने के मूव्स दिखा रही हैं. बता दे की इस गाने को ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस नोरा के डांस मूव्स की काफी तारीफ कर रहे है.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का करियर मुश्किलों से भरा हुआ था. इन्होने बिग बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी. यही नहीं 'दिलबर' सॉन्ग में आइटम डांस कर नोरा ने रातो-रात हड़कंप मचा दिया था.
इन फिल्मो में आएँगी नजर
बता दे की नोरा फतेही फिल्म दिलबर (सत्यमेव जयते), कमरिया (स्त्री) और ओ साकी साकी (बाटला हाउस) में नजर आ चुकी है. इसके अलावा नोरा जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आएंगीं.