एंटरटेनमेंट

Nirmala Mishra Death: प्रसिद्ध गायिका निर्मला मिश्रा का 81 साल की उम्र में हुआ निधन

Nirmala Mishra Death: प्रसिद्ध गायिका निर्मला मिश्रा का 81 साल की उम्र में हुआ निधन
x
Nirmala Mishra Death News: बालकृष्ण दास पुरस्कार से सम्मानित फेमस बंगाली सिंगर निर्मला मिश्रा (Bengali Singer Nirmala Mishra) का रविवार तड़के हार्टअटैक (Heart Attack) की वजह से निधन हो गया।

Bengali Singer Nirmala Mishra Death News: बालकृष्ण दास पुरस्कार से सम्मानित फेमस बंगाली सिंगर (Bengali Singer) निर्मला मिश्रा (81 साल) का रविवार तड़के हार्टअटैक (Heart Attack) की वजह से निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गयिका निर्मला लम्बे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। हार्ट अटैक आने के समय निर्मला, दक्षिणी कोलकाता (Kolkata) के चेतला इलाके में अपने आवास पर थीं।

Nirmala Mishra Death: रात में आया 'हार्ट अटैक'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) को शनिवार रात करीब 12.05 बजे दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल होम ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें की निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) भारत की सबसे सम्मानित और प्रशंसित साइड सिंगर्स में से एक थीं।

निर्मला मिश्रा ने उड़िया और बंगाली फिल्मों के लिए कई गाने गाए। 'ईमोन एकता झिनुक', 'बोलो तो अर्शी', 'कागोजेर फूल बोले', 'ई बांग्लार माटी चाय' और 'आमी तोमर' जैसे कई फेमस बंगाली गाने हैं, जिसमे निर्मला मिश्रा ने अपनी आवाज दी। निर्मला काफी समय से बीमार चल रहीं थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज रविवार (31 जुलाई) को निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) के पार्थिव शव को कोलकाता रवींद्र सदन ले जाया जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कोरताला श्मशान घाट में किया जाएगा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story