एंटरटेनमेंट

Priyanka Chopra को देख बेकाबू हो गए थे Nick Jonas, सिर्फ इतने घंटो में कह दिए 'I Love You' : Bollywood News

Aaryan Dwivedi
18 Feb 2021 7:35 PM IST
Priyanka Chopra को देख बेकाबू हो गए थे Nick Jonas, सिर्फ इतने घंटो में कह दिए I Love You : Bollywood News
x
Bollywood News: एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की जोड़ी को पूरे दुनिया में पसंद किया जाता है. निक और प्रियंका हमेशा सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है और अपने जीवन में चल रहे शानदार मौके को फैंस के बीच शेयर करती रहती है. इस जोड़ी ने पूरे दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. दुनिया की इस शानदार जोड़ी को फैंस देखकर बेकाबू हो जाते है. निक भले ही प्रियंका से छोटे है लेकिन दोनों में प्यार और अंडरस्टैंडिंग बहुत ज्यादा है. 

Priyanka Chopra को देख बेकाबू हो गए थे Nick Jonas, सिर्फ इतने घंटो में कह दिए 'I Love You' : Bollywood News

Bollywood News: एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की जोड़ी को पूरे दुनिया में पसंद किया जाता है. निक और प्रियंका हमेशा सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है और अपने जीवन में चल रहे शानदार मौके को फैंस के बीच शेयर करती रहती है. इस जोड़ी ने पूरे दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. दुनिया की इस शानदार जोड़ी को फैंस देखकर बेकाबू हो जाते है. निक भले ही प्रियंका से छोटे है लेकिन दोनों में प्यार और अंडरस्टैंडिंग बहुत ज्यादा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निक और प्रियंका हाल ही में अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' के प्रमोशन में बिजी है. इस दौरान एक शो में फैंस के बीच प्रियंका और निक पहुंचे थे. जहा पर निक और प्रियंका से फैंस ने सवाल करना शुरू कर दिया। इस बीच निक ने अपनी और प्रियंका की जिंदगी से जुड़े पल का खुलासा भी किया।

Kareena Kapoor Delivery: किसी भी वक़्त माँ बन सकती है करीना, रिश्तेदारों का घर में आगमन शुरू, Saif Ali Khan ने शुरू की तैयारी...: Bollywood News

निक ने बताया की पहली ही मुलाक़ात में मैंने प्रियंका को 'I Love You' बोल दिया था. निक ने बताया की हमें मिलते 48 घंटे भी नहीं हुए थे और हम दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज़ करने में एक भी देर नहीं की थी. वही प्रियंका ने बताया की निक हर एक्टर से अलग थे और काफी मेहनती भी इसलिए उन्हें वो पसंद आये और उन्होंने बिन सोचे 'I Love You' का रिप्लाई दे दिया।

निक ने कहा की मेरी और प्रियंका की मुलाक़ात एक गेम कंपनी में हुयी। जहा पहली ही मुलाक़ात में प्रियंका को मै पसंद करने लगा. मुझे अहसास हुआ की मै प्रियंका के बिना नहीं रह सकता हूँ. और मैंने बिन देर किये उन्हें प्रपोज कर दिया। निक ने बताया की वैसे हमारे अफेयर के पहले एक बार हमारी मुलाक़ात 1 साल पहले हो चुकी थी. लेकिन उस वक़्त हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था.

आपको बता दे की प्रियंका और निक की पहली किताब लांच होने जा रही है जिसमे दोनों ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. प्रियंका ने कहा की ये किताब नहीं ये मेरी जिंदगी की अहम् कहानी है. जिसमे बॉलीवुड में इंट्री से लेकर सफलता की सीढ़ी चढ़ने तक की पूरी कहानी है.

Big Boss 14 : बिन्दु दारा सिंह ने बताया कौन जीतेगा बिग बाॅस 14, राहुल एवं रूबीना के लिए कही यह बात

Akshay Kumar फिल्म Prithviraj इस डेट को होगी रिलीज

जब अमिताभ बच्चन को जया के साथ देखकर आगबबूला हो गई थी जया बच्चन, फिर गुस्से में..

Anil Ambani की पत्नी Tina Ambani के पीछे हाँथ धोकर पड़े थे एक्टर Sanjay Dutt, फिर Rishi Kapoor को...: Bollywood Update News

Next Story