- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- KGF Chapter 2 का नया...
KGF Chapter 2 का नया पोस्टर लीक, इस बार मचेगी तबाही, फैंस की बढ़ी धड़कने
नई दिल्ली: 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) फैंस के दिलो की धड़कन बढ़ा रही है. बता दे की 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. ऐसी में रिलीज डेट को लेकर अभी कोई खबर नहीं आ पा रही है. बता दे की कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग रोक दी गई थी. जिसके कारण अभी तक ये कन्फर्म नहीं हो पाया है की आखिरकार फिल्म कब रिलीज होगी. कन्नड़ स्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) फिर से धमाल मचाने वाली है. ऐसे में फैंस की धड़कने दिनभर दिन बढ़ती जा रही है. अभी हाल ही में कन्नड़ स्टार यश (Yash) का एक और पोस्टर लीक हुआ है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
पोस्टर हुआ लीक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) का पोस्टर वायरल हो रहा है. ऐसे में कन्नड़ स्टार यश यानी रॉकी का दमदार अंदाज देख फैंस बेकाबू हो रहे है. कन्नड़ स्टार यश यानी रॉकी के हर एक अंदाज़ में ऐटिटूड नजर आ रहा है. ऐसे में उनके रोल को काफी पसंद किया जा रहा है. कन्नड़ स्टार यश (Yash (यश)) यानी रॉकी ब्लैक कोट-पैंट पहनकर कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं.
संशय बरकरार
बता दे की 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट को लेकर अभी तक संशय बरक़रार है. अभी तक 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) को 17 जुलाई तक रिलीज किया जाना था. लेकिन कॉरोना संक्रमण के चलते शूटिंग रो दी गई थी. ऐसे में 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट अभी तक फिक्स नहीं है.
#KGFChapter2 #KGF2 #Yash #PrashanthNeel @TheNameIsYash pic.twitter.com/1ZzDteVOTQ
— [email protected] (@SAMTHEBESTEST_) July 8, 2021
पहले पार्ट ने किया हैरान
बता दें, 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) का बेसब्री से इंतज़ार इसलिए किया जा रहा है की पहले पार्ट में रॉकी ने अपने अंदाज़ से सभी को दीवाना बनाया था. यही नहीं 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है. ऐसे में फैंस को कन्नड़ स्टार यश की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.