- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Neena Gupta का बड़ा...
Neena Gupta का बड़ा खुलासा, डॉयरेक्टर ने मुझसे कहा- अपने ब्रेस्ट को बड़ा करो, फिर उन्होंने...
Neena Gupta's big disclosure, the director told me - enlarge your breast, then he ...: 'चोली के पीछे क्या है' गाने से सबको दीवाना बनाने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिसमे उन्होंने डॉयरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) से जुड़ा किस्सा शेयर किया है.
शर्म से हो गई पानी-पानी
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने बताया की उन्हें याद है की उन्हें 'चोली के पीछे क्या है' गाने में आईटम सांग में डांस करने का ऑफर दिया गया था. इस दौरान जब उन्होंने गाना सुना तो उन्हें गाना बहुत अच्छा लगा. नीना ने बिन सोचे समझे इस गाने के लिए हां कर दी. फिर इस गाने के शुरुआत में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ की वो शर्म के मारे पानी-पानी हो गई.
डॉयरेक्टर सुभाष घई हो गए गुस्सा
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने खुलासा करते हुए कहा की उन्हें 'चोली के पीछे क्या है' गाने में गुजराती बंजारा का ड्रेस पहनना था. इस दौरान जब मैंने कपडे पहने और डॉयरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) के पास गई तो वो गुस्सा हो गए और कहा नहीं-नहीं ऐसा लुक नहीं चलेगा.
डॉयरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने कहा की नीना गुप्ता (Neena Gupta) से कहा की ब्रेस्ट में कुछ भरो जिससे बड़ा दिखे. नीना ने कहा डॉयरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) की बात सुन वो शर्म के मारे पानी-पानी हो गई.
नीना गुप्ता ने बताया की फिर उन्हें नई ड्रेस में ले जाया गया और मुझे ऐसी ब्रा पहनाई गई, जिसमें भारी पैड लगे थे। इसके बाद मेरा ये लुक फाइनल हो गया. नीना ने कहा डॉयरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) एक बेहतरीन डॉयरेक्टर है जिन्होंने कई बेस्ट फिल्मे दी.