एंटरटेनमेंट

Mukesh Khanna ने बताया Shaktimaan का Budget, शक्तिमान का रोल कौन कर रहा?

Mukesh Khanna ने बताया Shaktimaan का Budget, शक्तिमान का रोल कौन कर रहा?
x
Mukesh Khanna Shaktimaan: कहा जा रहा है कि शक्तिमान फिल्म को बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है

Shaktimaan Film Release Date: 90s किंड्स को एक फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार है, और उस फिल्म का नाम है 'शक्तिमान'. फिल्म एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) Shaktimaan का रोल करते थे. अब शक्तिमान पर फिल्म बन रही है. बोले तो बड़े लेवल की फिल्म, जिसे Sony Pictures प्रोड्यूस कर रहा है. सोनी ने शक्तिमान से जुड़ा एक टीजर भी रिलीज किया था.

काफी लम्बे समय से शक्तिमान फिल्म बनाने की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि Shaktimaan के किरदार के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh As Shaktimaan) का रोल करने वाले हैं. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन अगर रणवीर को यह रोले ऑफर हुआ भी है तो वे कभी इससे इंकार भी नहीं करेंगे क्योंकी वो खुद शक्तिमान के बड़े वाले फैन हैं.

शक्तिमान फिल्म

शक्तिमान कैरेक्टर मुकेश खन्ना के ही दिमाग की उपज थी. 1997 में शक्तिमान नाम के शो को शुरू किया गया था जो 8 साल तक बच्चे और बड़े-बुजुर्गों का मनोरंजन करता था. लोग ये सोचकर छतों से कूदने लगे थे कि शक्तिमान उन्हें आकर बचा लेगा। बहरहाल इस टीवी सीरियल पर अब प्रॉपर फिल्म बन रही है.


मुकेश खन्ना ने बताया कि शक्तिमान फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गया है. ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म है. एक फिल्म को बनाने में 200-300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिन लोगों ने स्पाइडरमैन बनाई है वही मेरी मदद कर रहे हैं. ये बहुत बड़ी पिक्चर है इसी लिए इसे बनाने में टाइम लगेगा

आगे मुकेश खन्ना ने कहा- बहुत सारी चीज़ें हो रही हैं. मगर मुझे उसके बारे में बात करने की मनाही है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि शक्तिमान कौन बनेगा? कौन शक्तिमान का रोल करेगा? मैं वो नहीं बता सकता। ये एक कॉमर्शियल फिल्म है इसी लिए लगातार उस हिस्से को लेकर बात हो रही है. मगर मैं रहूंगा, मेरे बगैर तो शक्तिमान नहीं बन सकती। ये सबको पता है. मैं ये बता सकता हूं की मैं शक्तिमान के गेटअप में नज़र नहीं आऊंगा। मुझे रुकना पड़ेगा, क्योंकि वो नहीं चाहते कि किसी के साथ शक्तिमान की तुलना हो. मगर फिल्म आ रही है, बहुत जल्द फाइनली अनाउंस होगी। तभी आपको पता चलेगा की उसमे कौन है और कौन निर्देशित कर रहा है. इसे इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जा रहा है क्योंकि यह फिल्म उस काबिल है.

बता दें कि इंटरनेशनल प्रोडक्शन कम्पन्नी Sony Pictures India Shaktiman को प्रोड्यूस कर रही है. कंपनी ने टीजर रिलीज करते हुए इसकी अनाउंसमेंट भी की थी. इस फिल्म में मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनॅशनल्स को प्रोड्यूस कर रही है.



Next Story