![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Latest Photoshoot से...
Latest Photoshoot से मौनी राय ने फैंस का जीता दिल, देखें तस्वीर
![Mouni Roy won the hearts of fans with the latest photoshoot, see picture Mouni Roy won the hearts of fans with the latest photoshoot, see picture](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2021/08/11/701-83-mouni-roy.webp)
मुम्बई। फिल्मों के अलावा मौनी राय (Mouni Roy) सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वह आए दिन अपनी वीडियोज एवं फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मौनी राय ने एक लेटेस्ट फोटोशूट कराया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की हैं। जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
प्रिंटेड ड्रेस में मौनी राय (Mouni Roy) का लुक काफी शानदार लग रहा हैं। सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर करते हुए मौनी ने लिखा कि ' ईमानदार बनो। लेकिन इसे साबित करने में समय बर्बाद मत करों। मौनी की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि तीन तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अलग-अलग पोज देकर फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। मौनी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया में धमाल मचा रही हैं। इन तस्वीरों को अब तक लाखों में लाइक मिल चुके हैं। तस्वीर में मौनी के फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उनके लुक को फायर इमोजी शेयर करके तारीफ कर रहा हैं। तो उनके इस लुक को बेहद शानदार बता रहा हैं।
बताते चले कि फिल्मों के अलावा मौनी राय
(Mouni Roy) एलबम सांग के जरिए भी समय-समय पर धमाल मचाती रहती हैं। बीते कुछ समय पहले मौनी राय का अंगद बेदी संग बैठे-बैठे सांग रिलीज हुआ था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। मौनी की फिल्मों की बात करें तो वह ब्रम्हास्त्र फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म हैं। जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर कपूर एवं अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े एक्टर नजर आने वाले हैं।
![Manoj Shukla Manoj Shukla](/images/authorplaceholder.jpg)