एंटरटेनमेंट

Mika singh कभी उर्वसी रौतेला से करना चाहते थे शादी, फिर ऐसे नहीं बनी बात

Aaryan Dwivedi
24 Feb 2021 5:30 AM IST
Mika singh कभी उर्वसी रौतेला से करना चाहते थे शादी, फिर ऐसे नहीं बनी बात
x
मीका सिंह (Mika singh) बाॅलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं। वह अब तक कई भाषाओं में गाना गा चुके हैं। कभी मीका सिंह उर्वसी रौतेला से शादी करना चाहते थे। जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद किया था। जिस पर एक्ट्रेस उर्वसी ने भी अपना रिएक्शन दिया था। जिसके चलते दोनों की बात नहीं बन सकी।

मीका सिंह (Mika singh) बाॅलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं। वह अब तक कई भाषाओं में गाना गा चुके हैं। कभी मीका सिंह उर्वसी रौतेला से शादी करना चाहते थे। जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद किया था। जिस पर एक्ट्रेस उर्वसी ने भी अपना रिएक्शन दिया था। जिसके चलते दोनों की बात नहीं बन सकी।

Mika singh कभी उर्वसी रौतेला से करना चाहते थे शादी, फिर ऐसे नहीं बनी बात
उर्वसी रौतेला (Urvashi Rautela) बाॅलीवुड फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह खूबसूरती के मामले में बाॅलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। वह सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं जहां आए दिन अपनी खूबसूरत एवं हाॅट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। उर्वसी (Urvashi Rautela) ने फिल्मी दुनिया में डेब्यु सिंह साहब द ग्रेट फिल्म से किया था। इसके बाद वह अब तक कई बाॅलीवुड फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। उर्वसी (Urvashi Rautela) अभी भी सिंगल हैं। फिलहाल वह अपने करियर में ध्यान दे रही हैं।

Mika singh कभी उर्वसी रौतेला से करना चाहते थे शादी, फिर ऐसे नहीं बनी बात

लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय वह शादी को लेकर सुर्खियों में थी। दरअसल बाॅलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika singh) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह किससे शादी करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह सनम रे की एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला के साथ। जब इस बारे में उर्वसी से सवाल किया गया तो उन्होंने शादी की बात से साफ इंकार कर दिया। उर्वसी का कहना था कि फिलहाल वह अपने करियर में ध्यान दे रही हैं। लेकिन शादी वह तब करेगी जब उनके बड़े-भाई बहन की शादी हो जाएगी। आगे वह कहती है कि जब शादी का वक्त आएगा तो वह खुद बताएगी।

बताते चले कि उर्वसी रौतेला (Urvashi Rautela) बाॅलीवुड फिल्मों की बेहद ही पाॅपुलर एक्ट्रेस हैं। उनकी सोशल मीडिया में 34 मिलियन फालोवर हैं। वह इन दिनों लखनउ में हैं और इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं।

Saga Movie Teaser Release Tomorrow: जान अब्राहम ने शेयर किया पोस्टर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Nora Fatehi ने साड़ी लुक से बरपाया कहर, फैंस ग्लैमरस लुक देख हुए क्रेजी, दिया ऐसे रिएक्शन

Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput इस क्रिकेटर पर है फिदा, ऐसे किया खुलासा

Next Story