- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Malaika Arora ने 16...
Malaika Arora ने 16 साल के बेटे के लिए तोड़ दी 18 साल पुरानी शादी
Malaika Arora breaks 18 years old marriage for 16 year old son
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का रिश्ता भले ही अब कागज के दो पन्नों पर सिमट के रह गया हो लेकिन ये एक समय बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट कपल्स माने जाते थे. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की पहचान खान परिवार से शुरू हुई थी. इसके बाद आइटम सांग में डांस करते-करते मलाइका ने खुद की पहचान बना ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने अपना रिश्ता सिर्फ 18 साल निभाया. इसके बाद दोनों के बीच सन 2017 में तलाक हो गया.
बता दे की दोनों के बीच अलग होने का फैसला तो इन्होने ले लिया. लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब कड़ी हुई जब 12 साल की उम्र में मलाइका के बेटे अरहान को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान को सट्टे का शौक था. जिसमे उन्होंने 3 करोड़ रूपए गवां दिए. यही नहीं अरबाज और मलाइका को सलमान के पैसो के लिए मोहताज़ होना पडा. ऐसे में अरबाज की लत न छूटने पर मलाइका ने अरबाज से अलग होने का फैसला कर लिया.
मीडिया ने जब अरहान से बात की तो उन्होंने मां का सपोर्ट करते हुए पिता का विरोध किया. उन्होंने दो टूक कहा कि अगर मां पिता से अलग होकर खुश रह सकती हैं तो वह खुद भी कभी पिता के पास नहीं लौटना चाहेंगे.