एंटरटेनमेंट

Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: कटरीना कैफ और विक्की की शादी में 125 बॉलीवुड सेलिब्रटीज करेगे शिरकत, जानिए किस होटल में की गई बुकिंग

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
15 Nov 2021 2:00 AM IST
Updated: 2021-11-14 20:30:41
Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: कटरीना कैफ और विक्की की शादी में 125 बॉलीवुड सेलिब्रटीज करेगे शिरकत, जानिए किस होटल में की गई बुकिंग
x
Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding: कटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है.

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत स्टार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके पीछे उनकी जल्द ही शादी है। रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Katrina Kaif and Vicky Kaushal Wedding) अगले महीने शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं होटल सिक्स सेंस बरवाडा फोर्ट में होने वाली शादी की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है । चौथ माता ट्रस्ट और होटल शिवप्रिया पैलेस में 42 कमरों की बुकिंग करने के बाद, अब सवाई माधोपुर रणथंबोर रोड पर स्थित 5 स्टार होटल ताज के अलावा द ओबेरॉय भी मेहमानों के लिए बुकिंग हो चुकी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,इन होटलों में लगभग 125 बॉलीवुड सेलिब्रिटी ठहर सकते हैं। वही इन मेहमानों को एयरपोर्ट से लाने और ले जाने का जिम्मा एक ट्रेवल कंपनी को दिया गया है।जोकि लगभग 40 लग्जरी गाड़ियों की डिमांड की जाने की जानकारी मिली है। इसमें ऑडी ,रेंज रोवर के अलावा वैनिटी वैन भी शामिल की गई है।

इवेंट कंपनियां अपनी तरफ से कर रही होटलों की तलाश

गौरतलब है कि होटल रीजेंटा वन्य महल के मैनेजर शुआउद्दीन खान से हुई बातचीत से पता चला कि जंगल सफारी बुकिंग के लिए इवेंट टीम से बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले 1 या 2 दिन में इसकी डील फाइनल होनी तय है। ऐसे में इवेंट कंपनी के बजट के कारण से भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि रणथंभौर बजट वाले होटल टाइगर सफारी और शादी के सीजन के होने के कारण पहले से ही बुकिंग पूरी कर चुके हैं । फिलहाल इवेंट कंपनियों की ओर से और होटलों की तलाश जारी है

शादी की समय ट्रिपल लेयर सुरक्षा का प्रबंध

माना जा रहा है कि इवेंट कंपनियों की तरफ से होटल रीजेंसी और सवाई विलास के लिए बातचीत चल रही है। वही ,होटल रीजेंसी के 60 कमरों की बुकिंग करने की बात खुलकर सामने आई है। होटल मैनेजमेंट ने इस बारे में कुछ कहने से अब तक साफ तौर पर बचता रहा है। इसके पीछे की वजह के रूप में होटल मैनेजमेंट का अपने गेस्ट की प्राइवेसी को भंग नहीं करना भी हो सकता है।

Article By: Monika Tripathi

Next Story