एंटरटेनमेंट

Kareena Kapoor Khan ने बताया की Corona संक्रमित मरीज के कपडे और बिस्तर कैसे धोएं, आप भी जानिए

Kareena Kapoor Khan ने बताया की Corona संक्रमित मरीज के कपडे और बिस्तर कैसे धोएं, आप भी जानिए
x
Kareena Kapoor Khan ने बताया की Corona संक्रमित मरीज के कपडे और बिस्तर कैसे धोएं, आप भी जानिए मुंबई : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (Social Media Accounts) के जरिए करीना लगातार इस महामारी में जागरूक करने का काम कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी (Kareena Instagram Story) के जरिए एक जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि अगर घर में कोई कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज हो तो कपड़ों को सावधानी के साथ कैसे धोया और सुखाया जाए, ताकि संक्रमण आगे ना फैले।

मुंबई : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (Social Media Accounts) के जरिए करीना लगातार इस महामारी में जागरूक करने का काम कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी (Kareena Instagram Story) के जरिए एक जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि अगर घर में कोई कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज हो तो कपड़ों को सावधानी के साथ कैसे धोया और सुखाया जाए, ताकि संक्रमण आगे ना फैले।

इसमें करीना ने बताया है कि संक्रमित मरीज के तौलिए, चादर आदि को अलग धोना चाहिए। इन्हें संभालते वत मोटे ग्लस पहनने चाहिए। इन्हें कभी अपने शरीर से टच नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें एक अलग कंटेनर में रखना चाहिए, जो लीक ना हो।

60-90 डिग्री तापमान पर डिटर्जेंट के साथ धोना चाहिए। कपड़ों को ड्रम में भरे गर्म पानी में डालकर भिगाएं। इसके लिए छड़ी का इस्तेमाल करें। पानी को उछालने से बचें। अगर गर्म पानी उपलध नहीं है तो लोरीन डालकर उसमें आधे घंटे तक भिगोने चाहिए। इसके बाद हाथ जरूर धोएं।

Next Story