एंटरटेनमेंट

जब अमिताभ बच्चन को जया के साथ देखकर आगबबूला हो गई थी जया बच्चन, फिर गुस्से में..

Aaryan Dwivedi
18 Feb 2021 2:28 AM IST
जब अमिताभ बच्चन को जया के साथ देखकर आगबबूला हो गई थी जया बच्चन, फिर गुस्से में..
x
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एवं रेखा (Rekha) की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं हैं। एक समय यह सितारे जमकर मीडिया की सुर्खियों में रहा करते थे। कहा यह जाता था कि दोनों की जोड़ी को उस समय बालीवुड के हर स्टार अपनी फिल्म में लेना चाहते थे।

जब अमिताभ बच्चन को जया के साथ देखकर आगबबूला हो गई थी जया बच्चन, फिर गुस्से में..

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एवं रेखा (Rekha) की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं हैं। एक समय यह सितारे जमकर मीडिया की सुर्खियों में रहा करते थे। कहा यह जाता था कि दोनों की जोड़ी को उस समय बालीवुड के हर स्टार अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। लेकिन इनकी लव स्टोरी की चर्चा सुनकर जया बच्चन काफी गुस्से में रहा करती थी। जया अमिताभ (Amitabh Bachchan) को रेखा (Rekha) के साथ काम न करने की बात कहती थी। लेकिन अमिताभ उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। लेकिन जया हर हाल में अपने पति अमिताभ को रेखा से दूर रखना चाहती थी।

जब अमिताभ बच्चन को जया के साथ देखकर आगबबूला हो गई थी जया बच्चन, फिर गुस्से में..

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म राम-बलराम में प्रोड्यूसर टीटो टोनी अपनी फिल्म में अमिताभ (Amitabh Bachchan) एवं रेखा (Rekha) को लेना चाहते थे। लेकिन जया ने प्रोड्यूसर से कहा कि वह रेखा कि जगह किसी अन्य हिरोइन को फिल्म में कास्ट कर लें। जया की बात मानते हुए प्रोड्यूर ने रेखा की जगह जीनत अमान को फिल्म में साइन कर लिया।

जब अमिताभ बच्चन को जया के साथ देखकर आगबबूला हो गई थी जया बच्चन, फिर गुस्से में..

लेकिन जब यह बात रेखा (Rekha) को पता चली तो उन्होंने फ्री में इस फिल्म में काम करने का प्रोड्यूसर को आॅफर दे डाला। लिहाजा प्रोड्यूसर भी मान गए। जब जया को इस बात की जानकारी हुई तो उनके गुस्से का ठिकाना न रहा। लिहाजा वह अमिताभ पर नजर रखने के लिए कभी-कभार फिल्म के सेट पर पहुंच जाया करती थी और पति अमिताभ को रेखा से दूर रखने का प्रयास करती।

Anil Ambani की पत्नी Tina Ambani के पीछे हाँथ धोकर पड़े थे एक्टर Sanjay Dutt, फिर Rishi Kapoor को...: Bollywood Update News

जब अमिताभ बच्चन को जया के साथ देखकर आगबबूला हो गई थी जया बच्चन, फिर गुस्से में..
खबरों की माने तो एक दिन जया बच्चन ने अमिताभ (Amitabhh Bachchan) को रेखा (Rekha) के साथ रंगेहाथ बातचीत करते हुए पकड़ डाला। अमिताभ एवं रेखा एक-दूसरे से बातें कर रहे थे। यह देखते ही जया बच्चन गुस्से में आगबबूला हो गई और उन्होंने आव न देखा ताव रेखा को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जया बच्चन के इस रवैये से पूरे सेट में सनाका खिंच गया। इसके वाक्ये के बाद रेखा एवं जया के बीच जमकर दुश्मनी हो गई थी। वह जब भी किसी फंक्शन में मिलती वह एक-दूसरे से मुंह फेर लेती थी। हालांकि एक समय बाद दोनों की दुश्मनी फिर दोस्ती में बदल गई थी।

Aishwariya Rai Bachchan बेटी एवं पति सहित मुम्बई एयरपोर्ट में आई नजर, वीडियो हुआ वायरल

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

जब बीवी बच्चों को छोड़ इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे गोविंदा, फिर एक धमकी से लौटे थे एक्टर

Next Story