एंटरटेनमेंट

Govinda को कभी अमिताभ बच्चन ने दी थी थप्पड़ मारने की धमकी, फिर गोविंदा ऐसे खुद को बचाया

Aaryan Dwivedi
17 Feb 2021 7:34 PM IST
Govinda को कभी अमिताभ बच्चन ने दी थी थप्पड़ मारने की धमकी, फिर गोविंदा ऐसे खुद को बचाया
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Govinda को कभी अमिताभ बच्चन ने दी थी थप्पड़ मारने की धमकी, फिर गोविंदा ऐसे खुद को बचाया

Govinda एवं अमिताभ बच्चन दोनों ही एक जमाने के सुपरस्टार हैं। गोविंदा जहां अब फिल्मों से दूर है तो वहीं अमिताभ आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। दोनों आज भी अभिनय के क्षेत्र के सुपरस्टार हैं। गोविंदा एवं अमिताभ बच्चन ने साल 1998 में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की थी। इस फिल्म में गोविंदा एवं अमिताभ की जोड़ी को आॅन स्क्रीन लोगों ने खूब पंसद किया था।

Govinda को कभी अमिताभ बच्चन ने दी थी थप्पड़ मारने की धमकी, फिर गोविंदा ऐसे खुद को बचाया

फिल्म के गाने एवं डायलाॅग लगभग सभी चीजें हिट थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने गोविंदा को एक थप्पड़ मारने की धमकी दी थी। जिसका खुलासा गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था।


एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग से पहले अमिताभ उनसे मिले। उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म हिट नहीं हुई तो तुम्हे थप्पड़ मारूंगा। गोविंदा ने आगे बताया कि फिर में फिल्म की शूटिंग पहुंचा। जहां मुझे एक गाना सुनाया गया। मैंने यह गाना सुनते ही तुरंत मना कर दिया यह ठीक नहीं हैं। जिस पर डेविड धवन आए और बोले तुमने शूटिंग क्यों रोकी।

तुम्हे ज्यादा पता है कि गाना कैसा होगा। गोविंदा बताते हैं कि जब तक मुझे यह नहीं लगा कि यह परफेक्ट गाना है तब तक मैने फिल्म की शूटिंग नहीं की। गोविंदा कहते है कि जब मुझे यह लगा कि हां यह गाना पूरी तरह से परफेक्ट हैं। तब मैंने फिल्म शूटिंग शुरू हुई। फिल्म बनी और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।


बता दें कि बड़े मिया छोटे फिल्म में गोविंदा, अमिताभ बच्चन, रवीना टण्डन, राम्या कृष्णनन, अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आए थे। यह एक काॅमेडी फिल्म थी। जिसमें गोविंदा एवं अमिताभ का डबल रोल था। गोविंदा के अदाकारी को लोगों ने जमकर पसंद किया था।


Next Story