एंटरटेनमेंट

फैंस के लिए खुशखबरी, IPL क्रिकेट टीम खरीदने जा रहे Deepika और Ranveer

फैंस के लिए खुशखबरी, IPL क्रिकेट टीम खरीदने जा रहे Deepika और Ranveer
x

deepika_ranveer

दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर IPL क्रिकेट टीम खरीदने की तैयारी कर रहे है.

मुंबई: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी है. अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले रणवीर कपूर आज युवाओ के दिल में राज करते है. वही दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोविंग बढ़ती ही जा रही है. विश्व के सबसे मशहूर खेल IPL (Indian Premiere League) 2021 ने सभी का दिल जीत लिया. चेन्नई को मिली शानदार जीत ने सभी का मन मोह लिया. बता दे की आईपीएल (IPL) क्रिकेट टीम को बॉलीवुड के कई सितारे खरीद चुके है. जिसमे शाहरुख़ खान और जूही चावला, प्रीती जिंटा सहित कई बड़े सितारों ने IPL की टीम खरीद रखी है. इस बीच एक खबर आ रही है की दुनिया के बेहतरीन कपल्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी नई IPL टीम खरीदने के लिए बिड लगा सकते है.

क्रिकेट में इंट्रेस्ट

जानकारी के मुताबिक रणवीर और दीपिका को क्रिकेट में काफी इंट्रेस्ट है. दीपिका के पिता भी बैडमिंटन के चैम्पियन रह चुके है. वही रणवीर भी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग ले चुके है.



नामी-गिरामी लोग लगा रहे बिड

दीपिका और रणवीर ही नहीं बची हुई दो टीमों में कई बड़े-बड़े नामी गिरामी लोगो ने बिड लगाने का जिम्मा लिया है. इसमें अडानी ग्रुप, ग्लेजर फैमिली, ऑरोबिंदो फार्मा, टॉरेंट फार्मा, आरपी-संजीब गोयंका ग्रुप, जिंदल स्टील (नवीन जिंदल), हिन्दुस्तान टाइम्स मीडिया, रॉनी स्क्रूवाला, कोटक ग्रुप, सिंगापुर बेस्ड पीई फर्म, सीवीसी पार्टनर्स और ब्रॉडकास्ट एंड स्पोर्ट कंसल्टिंग एजेंसीज आईटीडब्ल्यू और ग्रुप एम शामिल है.

जानकरी के मुताबिक इस बिड की प्राइज 7 हजार करोड़ से लेकर 10 हजार करोड़ तक जा सकती है. वही इसका बेस प्राइज 2 हजार करोड़ रखा गया है. अब देखना ये है की IPL की टीम खरीदने में दीपिका और रणवीर सफल होते है या नहीं. बता दे की टीम की बिडिंग की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है.


Next Story