- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- Top 20 Tax Paying...
Top 20 Tax Paying Celebs: शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब, अक्षय को जगह नहीं; देखें सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट
फॉर्च्यून इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय सेलेब्रिटीज की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान ने टॉप पोजीशन हासिल की है। किंग खान ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 92 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया, जिससे वह भारत के सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं। इस लिस्ट में शाहरुख के बाद तमिल सुपरस्टार थलापति विजय का नाम आता है, जिन्होंने 80 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। टॉप-5 में अमिताभ बच्चन और सलमान खान भी शामिल हैं, जबकि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इस सूची में सबसे आगे हैं।
हालांकि आमिर खान, करीना कपूर, कपिल शर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे सेलेब्स भी टैक्स चुकाने में पीछे नहीं रहे। आमिर खान ने 10 करोड़ और पंकज त्रिपाठी ने 11 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। अक्षय कुमार इस सूची में टॉप-20 से भी बाहर हैं, जबकि उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था।
शाहरुख खान की नेटवर्थ में बेतहाशा वृद्धि
2023 में शाहरुख खान की नेटवर्थ में 1300 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। फोर्ब्स के मुताबिक 2022 में शाहरुख की नेटवर्थ 5116 करोड़ रुपए थी, जो 2023 में 6411 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। उनकी हालिया हिट फिल्म 'पठान' ने 1050 करोड़ रुपए की कमाई की, और 'जवान' ने भी शानदार प्रदर्शन किया। शाहरुख ने यश राज प्रोडक्शंस के साथ 60% प्रॉफिट शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट पर फिल्म 'पठान' साइन की थी और 100 करोड़ रुपए फीस ली थी। इसके अलावा, उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट को भी ओटीटी और चैनल राइट्स का पूरा मुनाफा मिला। इन उपलब्धियों के साथ शाहरुख खान जैकी चैन और टॉम क्रूज को पीछे छोड़ते हुए अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं।
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली हस्तियों की पूरी सूची देखें
- शाहरुख खान- 92 करोड़ रुपये
- 'थलपति' विजय- 80 करोड़ रुपये
- सलमान खान- 75 करोड़ रुपये
- अमिताभ बच्चन- 71 करोड़ रुपये
- विराट कोहली- 66 करोड़ रुपये
- अजय देवगन- 42 करोड़ रुपये
- महेंद्र सिंह धोनी- 38 करोड़ रुपये
- रणबीर कपूर- 36 करोड़ रुपये
- सचिन तेंदुलकर- 28 करोड़ रुपये
- रितिक रोशन- 28 करोड़ रुपये
- कपिल शर्मा- 26 करोड़ रुपये
- सौरव गांगुली- 23 करोड़ रुपये
- करीना कपूर- 20 करोड़ रुपये
- शाहिद कपूर- 14 करोड़ रुपये
- मोहनलाल- 14 करोड़ रुपये
- अल्लू अर्जुन- 14 करोड़ रुपये
- हार्दिक पंड्या- 13 करोड़ रुपये
- कियारा आडवाणी- 12 करोड़ रुपये
- कैटरीना कैफ- 11 करोड़ रुपये
- पंकज त्रिपाठी- 11 करोड़ रुपये
- आमिर खान- 10 करोड़ रुपये
- ऋषभ पंत- 10 करोड़ रुपये
करीना कपूर बनीं सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली फीमेल सेलेब्रिटी
फॉर्च्यून इंडिया की सूची में करीना कपूर को भारत की सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली फीमेल सेलेब्रिटी के रूप में मान्यता दी गई है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024 में 20 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। करीना कपूर इस सूची में शाहिद कपूर और साउथ स्टार मोहनलाल से ऊपर हैं, जिन्होंने 18 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी 26 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया और इस सूची में 11वें स्थान पर हैं।
अक्षय कुमार टॉप-20 में भी नहीं
फॉर्च्यून इंडिया की सूची में अक्षय कुमार का नाम टॉप-20 में शामिल नहीं है। पिछले साल यानी वित्तीय वर्ष 2022-23 में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था और सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब्रिटी के रूप में सम्मानित हुए थे।