- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- BIG B से फैन ने कहा :...
BIG B से फैन ने कहा : CORONA Caller Tune बंद करवा दीजिए! अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा जबाव...
BIG B यानी अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हुए अपने फैंस से गुफ्तगू करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से फैंस अक्सर सवाल पूंछते हैं और वे बखूबी जबाव भी देते हैं. ऐसे ही तमाम सवालों के बीच उनके एक फैन ने उनसे CORONA Caller Tune बंद करवाने की मांग कर डाली.
CORONA Caller Tune को बंद करवाने का पोस्ट तो वायरल हो ही रहा है, साथ ही इस मांग पर अमिताभ बच्चन ने जो जबाव फैन को दिया, वह भी काफी वायरल हो रहा है.
CORONA Caller Tune बंद करवा दीजिए
दरअसल, क्षमा त्रिपाठी नामक फैन ने अमिताभ बच्चन की तारीफ़ करते हुए उनसे CORONA Caller Tune बंद करवाने की मांग कर डाली. क्षमा ने BIG B से कहा कि 'हमें आपकी ईमानदारी और इकबालिया बयान से प्यार है, इसलिए हम आपको बिग बी पुकारते हैं...सर! बस वो कोरोना कॉलर ट्यून और बंद करवा दीजिए'
नोरा फतेही ने खुद को गिफ्ट की BMW-5 सिरीज की कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
ऐसे दिया सर बच्चन ने रिप्लाई
इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन का रिप्लाई भी आया. बच्चन ने पोस्ट का जबाव देते हुए कहा कि 'क्षमा त्रिपाठी जी आपका आभार! लेकिन वह कॉलर ट्यून मेरा निर्णय नहीं है। मुझसे सरकार ने कहा, कोरोना काल के चलते हम चाहते हैं, कि कुछ डब्ल्यूएचओ की तरफ से एक कैंपैंगन के लिए यह शब्द बोला जाए, जिसे हम वीडियो के रूप में देश भर में चलाएंगे। सो मैंने कर दिया! अब उन्होंने इसे कॉलर ट्यून बना दिया तो उसमें मैं क्या कर सकता हूं? मैं देश और समाज के लिए जो भी करता हूं, वह बिल्कुल निशुल्क करता हूं। कोई भी लिखित पढ़ित नहीं होती है। मैं बस कर देता हूं। यदि आपको कष्ट हो रहा है, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं लेकिन यह विषय मेरे हाथों में नहीं है'