एंटरटेनमेंट

Daboo Ratnani 2021 Calendar Shoot: Kiara Advani हुई टॉपलेस, फोटो देख उड़ जाएंगे होश

Daboo Ratnani 2021 Calendar Shoot: Kiara Advani हुई टॉपलेस, फोटो देख उड़ जाएंगे होश
x
Daboo Ratnani 2021 Calendar Shoot: Kiara Advani हुई टॉपलेस, फोटो देख उड़ जाएंगे होश Daboo Ratnani 2021 Calendar Shoot :  बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस का टॉपलेस होने का सिलसिला चल रहा है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस Sunny Leone (सन्नी लियोन) ने बिन कपड़ो के फोटो क्लिक कराई थी. इसके बाद कबीर सिंह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने टॉपलेस फोटो क्लिक कराकर हड़कंप मचा दिया। 

Daboo Ratnani 2021 Calendar Shoot : बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस का टॉपलेस होने का सिलसिला चल रहा है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस Sunny Leone (सन्नी लियोन) ने बिन कपड़ो के फोटो क्लिक कराई थी. इसके बाद कबीर सिंह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने टॉपलेस फोटो क्लिक कराकर हड़कंप मचा दिया।

बता दे की देश के सबसे बड़े फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Daboo Ratnani 2021 Calendar Shoot) ने हाल ही में कैलेंडर के लिए फोटोशूट किया जिसमे कई बड़ी एक्ट्रेस ने बिन कपड़ो के फोटो क्लिक कराएं।

हालांकि ये पहली बार नहीं है इससे भी पहले कबीर सिंह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने टॉपलेस होकर फोटो क्लिक कराई थी.

लेटकर दिए पोज़

बता दे की कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने जमीन में लेटकर बिन कपड़ो के पोज़ दिया। जिसे देखकर फैंस ाकाफ़ी उत्साहित हो रहे है. यही नहीं कई फैंस ने उन्हें ये भी कहा की तुम बोल्डनेस की भरमार हो तुम्हारे जैसा कोई हो ही नहीं सकता है.

पहले भी दे चुकी है बोल्ड सीन

इससे पहले भी Daboo Ratnani 2020 Calendar Shoot के लिए कियारा ने बोल्ड सीन दी थी. जिसमे वो केले के पत्तो के सहारे अपने शरीर को ढकती नजर आ रही थी. कियारा के इस फोटो को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story